Banswara किसानों ने अपर हाई लेवल नहर की खुदाई का विरोध किया
Aug 1, 2024, 19:08 IST

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, गंगरदाटाली के आबादी क्षेत्र और छोटे किसानों के घरों से होकर गुजरने वाली अपर हाई कैनाल का गड़ेड़िया, जुनी और गंगरदाटाली के किसानों ने विरोध किया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर पुराने सर्वे के अनुसार ही नहर निकालने की मांग की है। किसानों ने बताया कि वर्तमान में जहां नहर बनने की संभावना है,
वहां ज्यादातर आबादी क्षेत्र है और कई छोटे किसानों के पास घर बनाने के लिए जमीन है। ऐसे में किसानों के बेघर होने की संभावना है। इन तीनों गांवों के किसानों ने मांग की है कि वन विभाग द्वारा किए गए पुराने सर्वे के अनुसार ही नहर निकाली जाए। हम वर्तमान स्थान से नहर नहीं निकालने देंगे। जरूरत पड़ी तो कोर्ट का सहारा लेंगे। किसान गांव-गांव में ढोल बजाकर इस कार्य का विरोध करेंगे।