Aapka Rajasthan

Banswara अब से परिजनों को नहीं मिलेगा एल्बेंडाजोल, कर्मी खुद खिलाएंगे बच्चों को खुराक

 
Banswara अब से परिजनों को नहीं मिलेगा एल्बेंडाजोल, कर्मी खुद खिलाएंगे बच्चों को खुराक

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर चिकित्सा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य देने के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग जिले भर में वार सिंतबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाएगा। इसके तहत स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और चिकित्सालयों में बच्चों को कृमि नाशक दवा दी जाएगी। लेकिन इस बार विभाग ने सख्ती भी अपनाई है और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि एल्बेंडाजोल की खुराक अभिभावकों को न दी जाए। विद्यालय में शिक्षक, आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और एएनएम स्वयं अपने हाथों से बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक देंगी। इस दिन यदि निर्धारित आयु में कोई बच्चा छूट जाता है तो 11 सितंबर को मॉकअप दिवस भी मनाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से पांच वर्ष तक बच्चों और विद्यालय नहीं जाने वाले 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह खुराक दी जाएगी। निजी और सरकारी विद्यालयों के साथ तकनीकी

जिले में 9 लाख 26 हजार 265 बच्चों का टारगेट

जिले में खुराक के लिए 9 लाख 26 हजार 265 बच्चों का टारगेट दिया गया है। इसके लिए सोमवार को निदेशालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। मिशन निदेशक डॉ जेके सोनी ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर टारगेट पूरे करने के निर्देश दिए। वीसी में एडिशनल सीएमएचओ डॉ भरतराम मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग विशाल दांतला, डीपीसी डॉ प्रवीण गुप्ता सहित कई विभागीय कार्मिक मौजूद रहे।

फंदे से लटका मिला किशोर

थाना क्षेत्र के डोजा गांव में रविवार को एक किशोर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने बताया कि डोजा सेमलवा फला निवासी रतनलाल पुत्र मावजी रोत ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसको पौता अंकित पुत्र भगवती रोत रविवार को घर पर पढ़ाई कर रहा था। उसकी मां ललिता दुकान पर राशन लेने गई थी। पीछे घर पर अंकित अकेला था। ललिता राशन लेकर वापस आई, तो उसका बेटा अंकित फंदे से लटका हुआ था और इस दौरान रस्सी टूट गई। इससे वह नीचे गिर गया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला मुर्दाघर रखवाया। पुलिस ने सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।