Aapka Rajasthan

Banswara पांच साल की उम्र में भी स्कूल में प्रवेश नहीं, समस्या का नहीं हो रहा समाधान

 
Banswara पांच साल की उम्र में भी स्कूल में प्रवेश नहीं, समस्या का नहीं हो रहा समाधान
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अधिकाधिक नामांकन बढ़ाने को लेकर प्रवेशोत्सव के अन्तर्गत शिक्षा से वंचित बालक-बालिकाओं के शत-प्रतिशत प्रवेश के साथ ही प्रवेशित बच्चों की डेटा एंट्री डिजिटल प्रवेशोत्सव एप से करने की कवायद की जा रही है, किंतु पोर्टल पर पांच वर्ष की आयु पूर्ण होने पर भी प्रवेश नहीं होने की समस्या से शिक्षक दो-दो हाथ कर रहे हैं। दूसरी ओर, विभाग समस्या समाधान की बजाय तुगलकी फरमान जारी कर रहा है। इससे शिक्षक पसोपेश में हैं। शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालयी शिक्षा से जोडने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रथम चरण के बाद प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण 18 से 24 जुलाई तक निर्धारित किया। इस दौरान राजकीय विद्यालयों की हाउस होल्ड सर्वे से चिन्हित विद्यार्थियों की प्रविष्टि को डिजिटल प्रवेशोत्सव एप पर शत प्रतिशत अपलोड करना है। शिक्षकों ने सर्वे उपरांत वंचित बच्चों का प्रवेश भी कराया, किंतु डिजिटल एप पर पांच वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों की पोर्टल पर एंट्री नहीं हो पा रही है। इसका कारण शाला दर्पण पोर्टल पर 31 मार्च 2018 की डेडलाइन घोषित करना बताया जा रहा है।

बांसवाड़ा ब्लॉक के एक शिक्षक ने बताया कि एक बच्चे की जन्मतिथि 29 अप्रेल 2018 है। 5 वर्ष की आयु हो गई है। उसे स्कूल से भी जोड़ा है, ाला दर्पण पर प्रवेश की एंट्री नहीं हो रही है। तलवाड़ा ब्लॉक के एक शिक्षक ने बताया कि दो मई 2018 को जन्मे और पांच वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चे की एंट्री पोर्टल पर नहीं हो रही है। इससे बिखरी बस्ती में जाकर किए सर्वे की मेहनत पर पानी फिर गया है। एक अन्य शिक्षक ने कहा कि एक ओर विभाग अधिकाधिक नामांकन पर जोर दे रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रवेश के लिए आयु की डेडलाइन 31 मार्च 2018 घोषित करना अनुचित है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग शिक्षकों की समस्या के समाधान की बजाए नए फरमान जारी कर रहा है। एक अगस्त को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक सन्दर्भ केन्द्र प्रभारियों को माध्यमिक शिक्षा के स्टॉफ ऑफिसर की ओर से पत्र जारी किया गया। इसमें द्वितीय चरण की प्रवेशोत्सव से संबंधित प्रविष्टियां एप पर शत-प्रतिशत करने के लिए दो दिन की मियाद दी गई है, जबकि पोर्टल पर आयु संबंधी एंट्री नहीं होने का समाधान नहीं किया जा रहा है। पोर्टल पर 5 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों की डेटा एंट्री नहीं होने की जानकारी मिली है। 31 मार्च की तिथि निर्धारित करने के कारण समस्या है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।