Banswara डॉक्टर के खिलाफ बांसवाड़ा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा में उदयपुर के एक डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र के गनोड़ा गांव के नया बाजार निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोटागांव थाना प्रभारी ने बताया- गनोड़ा के नया बाजार निवासी विनोद पुत्र दीक्षित दर्जी ने रिपोर्ट में बताया कि वह फार्मेसी में डिप्लोमा करना चाहता था। उसने उदयपुर में एसएमएस इंटरनेशनल एजुकेशन में डॉ. मनीष रैगर से बात की। उसने कोर्स की फीस 5 लाख 40 हजार रुपए बताई।
बातचीत तय होने के कुछ समय बाद डॉ. रैगर बांसवाड़ा आया और प्रार्थी से एक लाख रुपए ले गया। उसने कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए। फिर उसने ऑफिस में बुलाकर एक लाख रुपए ले लिए। उसने बताया कि प्रार्थी का एडमिशन हिमाचल प्रदेश के सोलन में है। प्रार्थी ने वहां जाकर पढ़ाई करने से मना कर दिया। उसने ऑनलाइन क्लास लगने की बात कहकर शेष राशि ले ली। न तो ऑनलाइन क्लास लगी और न ही कहीं और एडमिशन मिला। कुछ समय बाद उसने आईईसी यूनिवर्सिटी की डिग्री दिलवाई और कहा कि डिप्लोमा हो गया है। कुछ ही समय में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
जब प्रार्थी ने खुद रजिस्ट्रेशन करवाना चाहा तो पता चला कि डिग्री फर्जी है। जब उसने बार-बार उनसे संपर्क किया तो उन्होंने उसे 3 चेक दिए। साथ ही 50 हजार रुपए ही वापस किए। अब जब प्रार्थी उदयपुर कार्यालय जाता है तो डॉक्टर का स्टाफ उसे भगा देता है। डॉक्टर फोन भी नहीं उठाता। साथ ही थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच एएसआई अंबालाल को सौंपी गई है।