Aapka Rajasthan

Banswara स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के जश्न में डूबा जिला, 3 रंगों में रंगा माही बांध

 
Banswara स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के जश्न में डूबा जिला, 3 रंगों में रंगा माही बांध

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बांसवाड़ा आजादी के जश्न में डूब गया है. एक ओर हरिदेव जोशी रंगमंच का सभागार देशभक्ति गीतों से गूंज उठा। वहीं शहर के प्रमुख स्थानों पर आकर्षक सजावट की गयी है. माही बांध तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया. माही परियोजना के बांध खंड के अधिशाषी अभियंता पीसी रेगर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माही बांध स्थल पर तीनों रंगों की आकर्षक विद्युत सजावट की गई. इसके अलावा जिला मुख्यालय पर ध्वज और अशोक स्तंभ के दोनों ओर लगी लाइटों को भी तीन रंगों से रोशन किया गया है। नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि शहर के सभी चौराहों को तिरंगे झंडों से सजाया गया है. इमारतें रोशन हैं.


जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के तत्वावधान में हरिदेव जोशी रंगमंच सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत समूह नृत्य, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत कर देशभक्ति की अलख जगायी. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या डॉ. चंद्रिका शर्मा के संयोजकत्व एवं नीपा निर्भय एवं जनक भट्ट के संचालन में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के समूह ने सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत की. ..., अलबेला साजन..., वंदे मातरम..., बूमरो-बूमरो..., मैं लड़ जवान...., ढोलिडा..., नये भारत का... आदि। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सपेला, उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र रेगर, अधिकारी, अभिभावक आदि उपस्थित थे। निर्णायक पुष्पा शर्मा, डॉ. निशा सहरावत और सतीश आचार्य थे।

660 दुकानों पर मिलेंगे फूड पैकेट

बांसवाड़ा । मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार  मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया जाएगा। जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि फूड पैकेट में 1 किलोग्राम चना दाल, 1 किलोग्राम चीनी, 1 किलोग्राम नमक, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी एवं 1 लीटर खाद्य तेल का पाउच पृथक से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 3 लाख 54 हजार 904 परिवार उक्त योजना से लाभान्वित हांेंगे। कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि जिले की सभी 660 उचित मूल्य दुकानों को सजाया जा रहा है। इसके साथ ही दुकानों पर योजना से संबंधित फ्लेक्स, बैनर, स्टैंड आदि लगवाए जा रहे हैं। 15 अगस्त को प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर खाद्य सुरक्षा योजना के परिवार की वृद्धतम महिला से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।