Banswara रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, कुक कम हेल्पर रसोइया संघ ने अपनी मांगों को लेकर बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व कुक कम हेल्पर रसोइया संघ की बैठक हुई। इसमें आनंदपुरी, बागीदौरा व गंगरदातालाई के रसोइयों ने भाग लिया। ब्लॉक अध्यक्ष राजसिंह पारगी ने बताया कि संघ ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से केंद्र की भांति अकुशल श्रमिकों के लिए भी 769 रुपए दैनिक वेतन लागू करने व रसोइयों को वेतन देने,
सफाई कर्मचारियों की भर्ती में कुक कम हेल्परों को बिना योग्यता व परीक्षा के स्थाई करने आदि मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष राजसिंह पारगी, उपाध्यक्ष कांतिलाल, गटूलाल, नारायण सुखलाल, श्याम लाल मोतीलाल, कमलेश, मोहन, हकरी, पुष्पा, मणि रमीला, इंदिरा, अनिता व बागीदौरा से प्रतापसिंह, गंगरदातालाई से भूरा लाल मगनलाल, मीठालाल, सविता आदि मौजूद थे।