Aapka Rajasthan

Banswara कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गोगोई आज मेवाड़-वागड़ में सुनेंगे दिल की बात

 
Banswara कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गोगोई आज मेवाड़-वागड़ में सुनेंगे दिल की बात

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के बाद अब उदयपुर-बांसवाड़ा संभाग की विधानसभा सीटों से विधानसभा चुनाव-2023 में दावेदारी पेश करने वाले कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर उनके दिल की बात सुनेंगे। चेयरमैन गोगोई गुरुवार को होटल लेकएंड में उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा और सलूंबर के 70 से ज्यादा पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों से एक-एक कर सीधा संवाद करेंगे।

ऐसे में मेवाड़-वागड़ के राजनेताओं ने अपनी-अपनी पैरवी के लिए सियासी जोड़तोड़ तेज कर दिया है। चेयरमैन गोगोई सबसे पहले सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के राजनेताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और सलूंबर जिले के जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

ये हैं उदयपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले दावेदार: डूंगरपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त जगदीश राज श्रीमाली, प्रदेश प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, दिनेश श्रीमाली, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास की बहू पार्षद हितांशी शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, दीपक सुखाड़िया, राजीव सुहालका, निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विप्र फाउंडेशन जोन-1 प्रदेशाध्यक्ष केके शर्मा, अजय पोरवाल, सीमा चौरड़िया, शिप्रा उपाध्याय, दौलतराम शर्मा, डॉ. अनुज शर्मा, बाबूलाल जैन, गिरीश भारती, गोपाल नागर, मदन पंडित, नजमा मेवाफरोश, रियाज हुसैन, रवींद्र पाल सिंह कप्पू, अजय उर्फ अरमान जैन, लोकेश चौधरी, मनीष श्रीमाली, कुणाल प्रभाकर, बालू सालवी, गुणवंती जोशी व पंकज पोखरना भी टिकट के लिए मैदान में हैं।