Aapka Rajasthan

Banswara ईवीएम व अन्य सामान को लेकर कॉलेज के कमरे बंद, स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

 
Tonk गोगामेड़ी हत्याकांड में घायल हेमराज को लेकर खटीक समाज ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी ईवीएम व अन्य सामान कॉलेज के कमरों में रखे हुए हैं. चुनाव के लिए अधिग्रहीत कमरे ढाई से तीन माह से बंद हैं। इसके चलते कक्षाएं नहीं लग पा रही हैं। शुक्रवार को छात्रों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कलक्टर से कमरे खाली कराने की मांग की।

राजकीय कृषि महाविद्यालय, बोरवट श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय, बांसवाड़ा के परिसर में संचालित होता है। छात्रों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कृषि महाविद्यालय के पास अपना भवन नहीं है। गोविंद गुरु महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय का वह परिसर जिसमें महाविद्यालय संचालित होता है।

चुनाव में व्यस्तता के कारण वह ढाई-तीन महीने से क्लास नहीं ले पाई हैं। मिडटर्म और सेमेस्टर थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी के पहले सप्ताह में होने वाली हैं। ईवीएम के कारण कमरे बंद हैं. इसके चलते कक्षाएं नहीं लगने से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। प्राचार्य केएम सिंघाड़ा ने भी कुछ करने में असमर्थता जतायी.

कृषि महाविद्यालय बोरवट के लिए भूमि आवंटित करने की मांग
छात्रों ने बताया कि गोविंद गुरु कॉलेज की मिड टर्म परीक्षा चल रही है. इस कारण कहीं भी जगह नहीं है. विद्यार्थियों ने कृषि महाविद्यालय, बोरवट के लिए भूमि आवंटन का भी अनुरोध किया।

छात्र नेता सुभाष कुमावत ने बताया कि इस पर कलेक्टर शर्मा ने जल्द कमरे खाली कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय के लिए घाटोल रोड के आसपास जमीन पर विचार किया जा रहा है. इस दौरान नितीश नागर, महेश, नरपत, प्रियंका, कपिल, कंचन सहित बड़ी संख्या में कृषि विद्यार्थी मौजूद थे।