Aapka Rajasthan

Banswara केंद्र ने दी 300 रुपये की सब्सिडी, 627 रुपये में मिलेगा 14.2 किलो का सिलेंडर

 
Banswara केंद्र ने दी 300 रुपये की सब्सिडी, 627 रुपये में मिलेगा 14.2 किलो का सिलेंडर

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा केंद्र सरकार ने बुधवार को उज्ज्वला योजना में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए करने की घोषणा कर दी है। इससे जिले में अब 927 वाला सिलेंडर उपभोक्ता को 627 रुपए में मिलेगा। उज्जवला योजना के तहत अब तक जिले में 2.54 से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इससे पहले अगस्त में रक्षाबंधन से ठीक पहले सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी।

अब केंद्र सरकार की 300 रुपए की सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में आएगी। दूसरी तरफ राज्य सरकार 418 रुपए सब्सिडी दे रही है। राज्य सरकार 500 रुपए में दे रही है, लेकिन अब केंद्र सरकार के 300 रुपए घटाने पर उज्जवला कनेक्शन धारकों को 409 रुपए में मिलेगा। दूसरी राज्य सरकार सब्सिडी में कटौती कर देती है तो फिर 500 रुपए में ही सिलेंडर मिलेगा, लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इसकी स्थिति साफ नहीं की है। जिले में करीब 3 लाख उपभोक्ताओं को इससे फायदा होगा। जिसमें 2 लाख 54 हजार उज्जवला योजना और बाकी बीपीएल कार्डधारी शामिल हैं।

जिले में 2 हजार किसानों को रियायत पर मिलेंगे सौर ऊर्जा पंप

बांसवाड़ा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत कृषकों को अनुदान के लिए सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के दिशा-निर्देशों एवं लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। बांसवाड़ा जिले को इस योजना में 2000 सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उपनिदेशक उद्यान विकास कुमार चेचानी ने बताया कि सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए 23 फर्म अनुमानित की जा चुकी है। इस वर्ष 3 व 5 एचपी पर अनुदान का प्रावधान नहीं है, केवल 7.5 एचपी डीसी और 10 एचपी डीसी/एसी पंप पर ही अनुदान मिलेगा।