Banswara कर्ज का पैसा वसूलने गए व्यापारी का अपहरण
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, खमेरा थाना क्षेत्र में एक किराना व्यापारी के अपहरण करने का मामला सामने आया है। व्यापारी को जंगल में बंधक बनाकर उससे एक लाख रुपए फिरौती की मांग की जा रही है।
खमेरा थाना अधिकारी जीवतराम मीणा ने बताया- खमेरा निवासी 45 वर्षीय जयंतीलाल पुत्र भगवतीलाल जैन एक किराना व्यापारी है। शनिवार शाम करीब 4 बजे वह ग्राहकों से उगाही के पैसे लेने के लिए निकला था। काफी देर हो गई और रात तक घर नहीं पहुंचा। ऐसे में परिजन काफी चिंतित होने लगे थे। उन्होंने पहले तो काफी तलाश की, लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लगा तो खमेरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।
रविवार को सुबह जयंतीलाल के नए नंबर से पत्नी के नंबर पर फोन आया। इसमें पति ने बताया कि वह जंगल में है उसे चार लोगो ने बंधक बना दिया है। एक लाख की फिरौती मांग रहे है। हालांकि उसने कोई खाता नंबर नही बताया है। पुलिस ने जब लोकेशन ट्रेस की तो अंतिम लोकेशन मध्य प्रदेश के भोपाल के आसपास की आ रही है। लोकेशन मिलने पर पुलिस की टीम भोपाल के लिए रवाना हो चुकी है।