Aapka Rajasthan

Banswara ने सिरोही को छह विकेट से दी मात, लगातार दो मुकाबले जीते

 
Banswara ने सिरोही को छह विकेट से दी मात, लगातार दो मुकाबले जीते

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा राजस्थान स्टेट अंडर 23 क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला क्रिकेट टीम बेहतर प्रदर्शन के बूते क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से एक कदम दूर है। अब तक खेले गए तीन लीग मैच में बांसवाड़ा के क्रिकेट खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर दो में जीत दर्ज की। ग्रुप में बांसवाड़ा सीकर के बाद नंबर दो पर है। इस लीग ग्रुप में बूंदी, सिरोही और नागौर भी हैं। पहले मैच में बांसवाड़ा का सीकर से हार मिली। दूसरे में बूंदी और तीसरा में सिरोही पर बांसवाड़ा टीम ने जीत दर्ज की। अब नागौर से मुकाबला होगा। इसमें जीत पर क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का होगा। यदि बांसवाड़ा टीम हारती है तो नागौर और बांसवाड़ा में से बेहतर रन रेट वाली टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी।

सिरोही को छह विकेट से दी मात

जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष देव जोशी ने बताया कि मंगलवार को रणवीर सिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में बांसवाड़ा बनाम सिरोही के बीच मैच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिरोही टीम ने भावेश शर्मा के 54 रनों की बदौलत 152 रन बनाए। जवाब में बांसवाड़ा ने 30 ओवर में चार विकेट खोकर शानदार जीत दर्ज की। बांसवाड़ा के हेमंत जोशी ने आलराउंडर प्रदर्शन किया। हेमंत ने 8 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके। अर्जुन कुशवाहा ने 8 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। मीत भावसार के साथ ओपनिंग साझेदारी करने उतरे हेमंत जोशी 81 रनों की नाबाद पारी खेली। हेमंत ने शानदार छह चौके और पांच छक्का जड़े। साथ ही जल्द ही विकेट गिरने के साथ एक छोर पर विकेट रोक कर रखा और नाबाद लौटे। इस पहले मीत भावसार ने 15, मुफ्द्दल पानीयारी ने 09, दर्शन जैन ने 19 और अर्जुन कुशवाह ने 18 रन की पारी खेली। टीम के कोच हेमांक जोशी ने बताया कि बुधवार को नौगार टीम के साथ मैच खेला जाएगा।