Aapka Rajasthan

Banswara बैंड-बाजा एवं डीजे बैंड एवं हूगीया प्रथा पर प्रतिबंध, त्याग पुरानी कुरीतिया

 
Banswara बैंड-बाजा एवं डीजे बैंड एवं हूगीया प्रथा पर प्रतिबंध, त्याग पुरानी कुरीतिया 
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा समाजिक बदलाव की बयार चल पड़ी है। समाज को संगठित व मजबूत होने के साथ कुरितियों को त्यागने के साथ ही समाज को नई उचाईयों पर ले जाने के लिए समाज आगे आ रहे हैं। इसके लिए कुरितियों को खत्म कर नए सामाजिक नियम बनाए और लागू किए जा रहे हैं। अब शादी समारोह में बैंड-बाजे व डीजे के साथ ही कई प्रथाओं पर रोक लगाई जा रही है। समाज की भावी पीढ़ीयों को संस्कारित कर श्रेष्ठ समाज के निर्माण करने के लिए रैयाना में गुजराती पाटीदार समाज सुधार बैठक में रविवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। रैयाना में गुजराती पाटीदार समाज की बैठक का शुभाआरंभ सचिव रणछोड़ पाटीदार ने किया। वहीं गोविन्दराम पाटीदार ने स्वागत उद्वबोधन किया गया।

बैठक में समाज में व्यापत कुरितियों पर जिक्र कर उन्हें खत्म करने की महत्ती आवश्यकता बताई। समाजजनों ने करीब 10 कुरितियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया। इससें म़त्यू उपरांत पगड़ी रस्म कार्यक्रम 12वें दिन ही होगा। वहीं हूगीया प्रथा पर प्रतिबंध शादी के बाद वेवाई वेवण बुलाने ,घोडा,बैण्ड,डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। वहीं हाथीवाड़ा छुडवाने का अधिकतम 100 सौ रुपए तय किया गया। साथ ही शादी के बाद दुल्हन के साथ बुआ या सहेली नहीं जाएंगी। वहीं विवाहित महिला चौखले में कोई अपने पिता घर बैठी हो तो उसे 30 अगस्त के पहले ससुराल भेजने अनिवार्यता किया गया । इसमें महिलाओं का प्रतिनिधित्व रर्मीला ,कमला, कड़वी,गंगा आदि माहिलाओं ने किया।

दो वर्षीय बीएड के लिए कॉलेज आवंटित किए

बांसवाड़ा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड के लिए रविवार कॉलेज आवंटन कर दिया गया। साथ ही फीस भरने, कॉलेज उपस्थिति और अपवर्ड मूवमेंट के निर्देश दिए गए हैं। समन्वयक प्रो. मनोज पंड्या ने बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए हेल्प डेस्क रूप में वीडियो पीटीईटी की साइट पर अपलोड किया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज आवंटन के बाद प्रवेश की प्रक्रिया के तहत पीटीईटी की वेबसाइट पर कोर्स से सम्बंधित विंडो को क्लिक करना होगा। रोल नंबर और पीटीईटी मार्कशीट पर अंकित काउंसलिंग नंबर, पेमेंट ऑप्शन के आधार पर आवंटित कॉलेज की जानकारी लेनी होगी। इसके बाद कक्षा 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, स्व घोषणा पत्र अपलोड करना होगा। दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क जमा कराने का प्रोसेस कर शुल्क 22 हजार रुपए ऑनलाइन या ई-मित्र से जमा करवाने होंगे। इसके बाद ही कॉलेज आवंटन का लेटर प्रिंट होगा। उन्होंने बताया कि आवश्यक दस्तावेज, पीटीईटी एडमिट कार्ड, मार्कशीट, रजिस्ट्रेशन रसीद, मूल शुल्क की रसीद लेकर निर्धारित कॉलेज में तय तिथि तक दस्तावेज सत्यापन कराने होंगे। इसके बाद कॉलेज की ओर से प्रवेश की प्रति दी जाएगी। कॉलेज में प्रवेश की कॉपी मिलने के बाद ई मित्र से कॉलेज अपवर्ड मूवमेंट में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।