Aapka Rajasthan

Banswara पिछले दरवाजे से चहेतों की एंट्री हो रही, फैसले पर उठे सवाल

 
Banswara पिछले दरवाजे से चहेतों की एंट्री हो रही, फैसले पर उठे सवाल

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा अधिकारियों-कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में संविदा पर भर्ती में आठ चहेतों को बैकडोर एंट्री दिए जाने का मामला सामने आया है। राज्य सरकार ने पिछले साल 10 टीचिंग और 59 नॉन टीचिंग पोस्ट संविदा आधार पर भरने की अनुमति दी। इसके लिए जीजीटीयू ने गत अप्रैल माह में 69 संविदा पदों पर पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर आवेदन पत्र मांगे। पिछले दिनों सूचना के अधिकार के तहत इस संबंध में जानकारियां हासिल की गई तो पता चला कि 15 जुलाई को जीजीटीयू के प्रबंध मंडल बोम की बैठक में तत्कालीन कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने अपना कार्यकाल पूरा होने के मात्र पांच दिन पहले ही विश्वविद्यालय में कार्यरत आठ प्लेसमेंट कार्मिकों को इन 59 नॉन टीचिंग पदों में से मल्टीटास्क पर्सन पोस्ट पर भरने का निर्णय करा दिया। सूत्र बताते हैं कि अपने कार्यकाल के आखिरी तीन माह में कुलपति कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले सकते। संविदा पदों की भर्ती पर तो राजभवन ने 03 जुलाई को आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया था कि इस बाबत तत्कालीन कुलपति नहीं बल्कि आने वाले नए कुलपति निर्णय ले सकेंगे। बावजूद आठ प्लेसमेंट कार्मिकों को बैकडोर एंट्री दे दी गई। इससे भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए।

ऐसे समझें संविदा भर्ती का टाइमफ्रेम

राज्य सरकार द्वारा पदों की स्वीकृति: नवम्बर 2022

भर्ती का विज्ञापन जारी: अप्रैल 2023

कुल स्वीकृत पद :10 टीचिंग और 59 नॉन टीचिंग

आवेदन की अंतिम तिथि: मई 2023

तत्कालीन कुलपति के कार्यकाल की अंतिम तिथि:20 जुलाई 2023

जिस तिथि से नीतिगत निर्णय नहीं लिए जा सकते:20 अप्रैल 2023

राज्यपाल का भर्ती में कोई भी निर्णय न लेने का आदेश: 03 जुलाई 23

बोम में आठ प्लेसमेंट कार्मिक एडजस्ट करने का निर्णय:15 जुलाई 23