Banswara आशा सहयोगिनी, एएनएम और नर्सिंगकर्मियों ने राज्य को आत्महत्या मुक्त बनाने की ली शपथ
जिससे पारिवारिक हालत खराब हो जाती है। साथ ही बच्चे शिक्षा प्राप्त न करके परिवार का पालन पोषण करने के लिए मजदूरी करने का मजबूर हो जाते हैं। हम सब फील्ड में रहते हैं, हमारा दायित्व बनता है कि अपने फील्ड में इस तरह की आत्महत्या जैसी घटनाएं नहीं हो व जरा सा भी भनक लगे तो पारिवारिक विवाद मिटाने में हम भूमिका अदा करे। डॉ. नयन, बीपीएम पुष्पेंद्रसिंग, एसीसी जयप्रकाश, नर्सिंग अधिकारी जुबेर, मनीष व सीएचओ सुशील जैन व राहुल ने कार्यशाला में विस्तृत जानकारी दी। सभी ने आत्महत्या मुक्त प्रदेश की शपथ ली।
उत्कृष्ट सेवा देने वाले डॉक्टर्स का होगा सम्मान
सामाजिक दायित्व में सदैव अग्रणी रहा है। इसी कड़ी में परिवार चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स को हेल्थ केयर अवॉर्ड 2023 से सम्मानित करेगा, जिन्होंने मरीजों की जान बचाने के लिए कभी घड़ी की सुई नहीं देखी।मरीजों को पूरी तरह से ठीक करने में अपना समय लगा दिया। इन सहयोगी संस्थाओं का विशेष सहयोग हेल्थ केयर अवॉर्ड 2023 प्रजेंट बाय जील मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, को-स्पॉन्सर नानावटी फाउंडेशन, इन एसोसिएशन विद ज्ञायक हॉस्पिटल, एसीआईसी अथरोस्कॉ एंड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर, कार्यक्रम के सहयोगी पार्टनर मातोश्री ग्रुप, तैयब फाउंडेशन, वर्धमान हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, अहमदाबाद डायग्नोस्टिक्स, जमना विकास सेवा संस्थान, संकल्प रेजीडेंसी एंड डाइनिंग हॉल बांसवाड़ा, विवेक दृष्टि आई केयर हैं।