Aapka Rajasthan

Banswara बर्तन रंगने और मेंहदी लगाने के साथ-साथ लड़कियां सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर

 
Banswara बर्तन रंगने और मेंहदी लगाने के साथ-साथ लड़कियां सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, आश्रय सेवा संस्थान में आवासित बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर साप्ताहिक सृजन शिविर प्रारंभ किए जा रहे है। संस्थापक सचिव नरोत्तम पंड्या ने बताया कि मां उमा बालिका गृह में आवासित बालिकाओं को स्वावलंबन के प्रति सप्ताह जीवन कोशल के शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों का शुभारंभ 24 दिसंबर से होगा।

इस दिन माटी तेरी गजब कहानी अन्तर्गत मिट्टी के पुराने बरतनों पर पेंटिंग शिविर लगेगा। 31 दिसंबर को मेहंदी प्रशिक्षण, 7 जनवरी से सिंलाई प्रशिक्षण, 14 को बालिका सुरक्षा सीखे आत्मरक्षा शिविर, 21 को सुंदरता निखार शिविर व 28 जनवरी को वागड की परंपरा भोजन कला "आओ जम्वा' समारोह होगा। शिविर में बनाये जाने वाली संपूर्ण सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। शिविरों के प्रभारी नारायण चरपोटा, विजेता पंचाल, अनिता यादव, रिया भावसार व शिला पंचाल होंगे। बांसवाड़ा. शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा करती शिविर प्रभारी।