Aapka Rajasthan

Banswara आयुष्मान भारत योजना में ई-केवाईसी समय पर नहीं करने पर 6 कर्मचारी निलंबित

 
Bundi निरक्षण के दौरान बूथ पर नहीं मिले तीन बीएलओ, निलंबित

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, आयुष्मान भारत योजना के तहत ई-केवाईसी कार्य समय पर पूरा करने में लापरवाही बरतने की गाज 6 एएनएम पर गिरी है।

बांसवाड़ा जिले के घाटोल ब्लॉक के चिकित्सा उपकेंद्रों पर कार्यरत इन एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हीरालाल ताबियार ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव के निर्देशानुसार सभी एएनएम, सीएचओ एवं आशा सहयोगिनी को 19 जनवरी तक ई-केवाईसी कार्य पूर्ण करने के आदेश दिये गये हैं।

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी घाटोल ने बताया कि बार-बार मौखिक एवं लिखित पाबंदियों के बावजूद भी ई-केवाईसी का कार्य पूरा नहीं हुआ, इस पर उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की. इसके बाद सीएमएचओ डॉ. ताबियार ने विभागीय कार्य में रुचि नहीं लेने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी कर दिए।

आदेश के अनुसार घाटोल ब्लॉक के उपकेन्द्र हेरेंगजी का खेड़ा की इन्द्रा पटेल, उपकेन्द्र घाटोल की प्रमिला, उपकेन्द्र बोरदा की गीता डाबी, उपकेन्द्र बोरपीखंता की लक्ष्मी यादव, उपकेन्द्र जाम्बूड़ी की पायल मीना एवं ए.एन.एम. उपकेंद्र दुकवाड़ा की यूटीबी वर्षा बुनकर को निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बनाया गया है तथा नियमित उपस्थिति देने एवं रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के आदेश दिये गये हैं।