Banswara तलवार से कलाबाजी करते 4 आरोपी गिरफ्तार, 13 बाइक जब्त
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा गढ़ी पुलिस ने स्टंट करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 13 बाइक जब्त की। गढ़ी थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। रविवार को परतापुर कस्बे में एएसआई हरिशचंद्र सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रीको परतापुर में कुछ लोग हाथों में तलवार लेकर बाइक से स्टंट कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच दो बाइकों पर तलवार से स्टंट कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया। वहीं 13 बाइक भी जब्त की। गिरफ्तार हुए आरोपियों में नथेली निवासी सुरेश पुत्र लक्ष्मण, रमेशचंद्र उर्फ रामा पुत्र सोहनलाल मकवाना, जिगर पुत्र अंबालाल और मन्नालाल पुत्र सोमाजी शामिल है।
बंदकानंगला में फैला वायरल, 10 से ज्यादा ग्रामीण बीमार
ढिंढोरा हुक्मीखेडा ग्राम पंचायत के गांव बंदकानंगला में इन दिनों वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। वायरल की चपेट में कई महिला-पुरुष आए हुए हैं। ऐसे में गांव में बीमारों की चारपाई बिछी हुई देखी जा सकती है। ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से गांव में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवाने के साथ चिकित्सा टीम भेजकर उपचार करवाए जाने की मांग की है।
ग्रामीण निर्भय, विजय गुर्जर, राजवीर आदि ने बताया कि मौसम परिवर्तन के साथ ही इन दिनों बीमारों की संख्या में इजाफा हो जाता है। मच्छरजनित बीमारियों के अलावा डेंगू बुखार भी होने का अंदेशा है। गांव में 10 से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं। इस बारे में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाजवूद चिकित्सा टीम नहीं भेजी गई है। बताया कि गांव के कई रास्तों में पानी का जमाव होने से भी मच्छर पनप रहे हैं। ऐसे में कीटनाशक दवाई का छिड़काव पूरे गांव में किया जाना चाहिए। खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक चौधरी का कहना रहा कि गांव में चिकित्सा टीम भेजकर रक्त के नमूने लेकर उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा।