Banswara केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) अब दिसंबर की बजाए जनवरी में शिफ्ट हो गई है। पहले यह परीक्षा जुलाई और दिसंबर में होती थी। इस बार दिसंबर की परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी। पेन और पेपर मोड पर होने वाली परीक्षा में इस बार परीक्षा शहरों की संख्या भी घट गई है। अब केवल 135 शहरों में ही परीक्षा होगी। इस बार 49 शहरों को कम कर दिया गया है। सीबीएसई की ओर से सीटेट के लिए परीक्षा आवेदन भराए जा रहे हैं। 23 नवंबर तक आवेदन भरे जाएंगे। पेन और पेपर मोड पर अब एक ही दिन में यह परीक्षा होगी।
सीबीएसई साल में दो बार सीटेट का आयोजन कराती है। समय के साथ ही अब सीटेट के आयोजन के महीने भी आगे शिफ्ट होने लगे हैं। कैलेंडर वर्ष के हिसाब से एक साल में न होकर दो साल में यह परीक्षा हो रही है। शिक्षक पात्रता परीक्षा जो 2023 की जुलाई में होने वाली परीक्षा अगस्त में संपन्न हुई और अब दिसंबर वाली परीक्षा जनवरी में होगी।
हॉर्स सफारी करने डूंडलोद से विदेशी सैलानियों का दल तेतरा पहुंचा
डूंडलोद फोर्ट से विदेशी सैलानियों का दल हॉर्स सफारी करते हुए बुधवार को तेतरा पहुंचा। दल के साथ आए राघवेंद्र सिंह ने बताया कि यह सफारी दल डूंडलोद से चूरू तक सफारी के लिए निकला है जो चूड़ी अजीतगढ़, दीनवा, तेतरा होते हुए ठिमोली पहुंचेगा, जहां रात को कैंपिंग की जाएगी। उसके बाद महनसर, रामगढ़ होते हुए चूरू पहुंचेगा। इस दल में अलग-अलग देशों के 10 विदेशी सैलानी थे।