Banswara भादवा दूज पर बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकाली गई
Sep 6, 2024, 10:00 IST
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भादवा दूज पर बाबा रामदेव के भक्तजनों ने डीजे के साथ में बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकाली। टांडा रत्ना से शोभा यात्रा निकली जो सज्जनगढ़ के विभिन्न मार्गों से होती हुई। टांडा रत्ना पहुंची।
शोभायात्रा में बाबा रामदेव के भक्त डीजे पर नाच गान करते नजर आए। इस मौके पर रमेश जाटव, कालू सिंह मसिया, पंकज सहित कई भक्त मौजूद थे।