Aapka Rajasthan

Banswara आर्ट्स और साइंस में सीटों के अनुपात से 3 से 14 गुना ज्यादा आवेदन

 
Banswara आर्ट्स और साइंस में सीटों के अनुपात से 3 से 14 गुना ज्यादा आवेदन

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा सरकारी कॉलेज में फस्ट ईयर में प्रवेश के लिए आर्ट्स और साइंस संकाय में सीटों की तुलना में 3 से 14 गुना आवेदन हुए हैं। वहीं कॉमर्स संकाय में स्टूडेंट्स की संख्या लगातार घटती जा रही है। हालात यह है कि हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय और गोविंद गुरु कॉलेज में सीटों की संख्या के अनुपात में आधे भी आवेदन नहीं हुए हैं। ऐसे में कॉलेजों में इस संकाय का संचालन रेड लाइन पर माना जा रहा है। क्योंकि आयुक्तालय की ओर से संकाय संचालन के लिए न्यूनतम सीटें तय की गई हैं।

अब प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने और फीस जमा हाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। प्रथम वर्ष में आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद जिले के 10 में से तीन बड़े राजकीय महाविद्यायों से प्राप्त आंकडों के विश्लेषण में यह जानकारी सामने आई है। ऐसे में तय है कि कला व साइंस सीटों की तुलना में आवेदन अधिक होने से कई विद्यार्थियों का सरकारी कॉलेज में प्रवेश मुश्किल होगा। साथ ही कट ऑफ भी हाई रहने की संभावना है।

वहीं कॉमर्स में फीस व अन्य औपचारिकता पूरी करने पर सभी आवेदकों का प्रवेश तय है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने से इस बार 9 ग्रुप में से विषय का चयन करना होगा। माना जा रहा है कि इस बार भी भूगोल विषय की मांग अधिक रहेगी। गत वर्ष के आंकड़े देखें तो सबसे अधिक डिमाडिंग सबजेक्ट भूगोल विषय रहा है। प्रतियोगी परीक्ष के मद्देनजर इसकी प्राथमिकता बनी हुई है। राज्य सरकार प्रतिवर्ष कुल सीटों की तुलना में 10 प्रतिशत सीटों की बढ़ोत्तरी करती आई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी यह आदेश होगा। इसे लेकर छात्र संगठनों ने मांग करने और ज्ञापन देने की तैयारी कर ली है।