Aapka Rajasthan

Tonk अलवर के अनिल भीम कुश्ती में राजस्थान केसरी बने, लोगों में ख़ुशी

 
Tonk अलवर के अनिल भीम कुश्ती में राजस्थान केसरी बने, लोगों में ख़ुशी 

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिला अम्बेडकर खेल स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेशभर से पहलवान आए। दर्शकों की भीड़ से स्टेडियम खचा-खच भर गया। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने मुख्य अतिथि बतौर शिरकत की। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का आयोजन सुल्तान ग्रुप की ओर से किया गया। इसमें राजस्थान केसरी 70 किलोभार वर्ग का खिताब अलवर के अनिल भीम ने जीता। उन्होंने भीलवाड़ा के अभिषेक गुर्जर को बहुत कम फासले से हराया।

तीसरे नम्बर पर भरतपुर के हरिशचन्द्र तथा चौथे पर नम्बर पर भरतपुर के सौरभ रहे। इसी प्रकार राजस्थान कुमार 60 किलोभार वर्ग का खिताब भीलवाड़ा के सुमित विश्नाई ने जीता। उन्होंने टोंक के मोनू को हराया। तीसरे नम्बर पर झुंझुनूं के रविन्द्र तथा चौथे नम्बर पर टोंक के जानिद रहे। राजस्थान बाल कुमार 50 किलोभार वर्ग में भीलवाड़ा के रिक्की विश्नाई ने जीत दर्ज की। उन्होंने टोंक के दानिश को हराया। तीसरे नम्बर पर टोंक के अलफेज तथा चौथे नम्बर पर जावेद रहे।

समापन समारोह में सचिन पायलट ने राजस्थान केसरी अनिल भीम को गदा और नकद राशि देकर नवाजा। इसके अलावा अन्य विजेताओं को भी सम्मानित किया। इस दौरान पायलट ने कहा कि ऐसे आयोजन बहुत कम देखने को मिलते हैं। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सदस्य सऊद सईदी, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद, आयोजन कमेटी के सरफराज केसरी, इम्तियाज खान आदि मौजूद थे। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई थी। इसमें दो दिनों तक विभिन्न वर्ग की कुश्ती हुई। गुरुवार शाम राजस्थान केसरी, राजस्थान कुमार तथा राजस्थान बाल कुमार के फाइलन मुकाबले हुए। कुश्ती देखने के लिए काफी संख्या में लोग उमड़े।