Aapka Rajasthan

Banswara चुनावी वोटों की गिनती के बाद अंदरूनी कलह की चर्चाएं आने लगीं सामने

 
Banswara चुनावी वोटों की गिनती के बाद अंदरूनी कलह की चर्चाएं आने लगीं सामने
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा विधानसभा चुनाव और मतगणना के बाद बांसवाड़ा जिले की पांच विधानसभा के परिणाम सामने आ चुके हैं। बांसवाड़ा, बागीदौरा, कुशलगढ़ और घाटोल सीट पर कांग्रेस और गढ़ी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमाया है। परिणाम सामने आने के बाद से ही विशेष रूप से भाजपा में अंदरखाने सभी सीटों पर कार सेवा की सुगबुगाहट अब सामने आने लगी है। वहीं कांग्रेस में के पूर्व मंत्री व विधायक अर्जुन बामनिया ने भी भीतरघात का स्वीकार किया है। उनका मानाना है कि इस कारण ही जीत का मार्जन कम रहा। भीतरघात से आहत होकर उन्होंने तो अगला चुनाव नहीं लड़ने का भी ऐलना कर दिया।

सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव में टिकट की घोषणा के साथ ही कतिपय दावेदारों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया था। जिले में वसुंधरा राजे व शिवराजसिंह चौहान के अलावा पार्टी के किसी बड़े नेता की चुनावी सभा भी नहीं हुई, जिसका लाभ भी ऐसे लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से मिला। हालांकि भाजपा के नेता पार्टी को कार्यकर्ता आधारित और पार्टी के चिह्न को ही प्रत्याशी बताते रहे, किंतु अंदर ही अंदर खेला होता रहा और इसमें कई पदाधिकारियों की भी पर्दे के पीछे से भूमिका रही।

जीत नहीं, हराने की चिंता

भाजपा में जीत की बजाय हराने की कोशिशें हुई। इसके चलते कुछ जगह ऐसे प्रत्याशी भी बतौर निर्दलीय खड़े किए गए, जो पार्टी के खाते के वोट पाने में कामयाब रहे। कई पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने चुनावी प्रचार के अंतिम क्षणों में भी शिथिलता बनाए रखी। यह कुशलगढ़, बांसवाड़ा और गढ़ी सीट पर देखा गया। गढ़ी में भाजपा को सफलता जरूर मिली, किंतु कार सेवा से हार के खतरे को टालने के लिए प्रत्याशी को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वहीं बागीदौरा और घाटोल भी कार सेवकों की टीम सक्रियता से लगी रही। जिले की एक सीट पर तो अन्य दल के प्रत्याशी को आर्थिक रूप से मदद देने की भी सुगबुगाहट है, जिसके चलते पार्टी तीसरे स्थान पर रही। पार्टी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त थी। कहां कमी रहीं, इसकी समीक्षा करेंगे। जनादेश को स्वीकार करते हैँ।