Banswara पुरानी रंजिस को लेकर युवक को बदमाशों ने पीटा, मामला दर्ज
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद का बदला लेने के लिए सात लोगों ने बाइक सवार एक युवक को घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसका हाथ टूट गया. सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल युवक का महात्मा गांधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला सदर थाने का है. जांच अधिकारी एचसी छत्रपाल सिंह ने बताया कि तलवारा के लिमडीपाड़ा मोहल्ला निवासी सुरेश पारगी ने रिपोर्ट दी है. गणेश विसर्जन जुलूस में ट्रैक्टर को आगे रखने को लेकर विवाद हो गया। गणेश विसर्जन जुलूस में आरोपी अपने ट्रैक्टर को पीछे रखना चाहता था। तभी उसका ट्रैक्टर खराब हो गया। वह पीछे रह गया। इसको लेकर आरोपित ने विसर्जन के दौरान देख लेने की धमकी दी थी। शाम तलवार में जैन समाज की रथ यात्रा निकल रही थी। वह बाइक पर खड़े होकर रथ यात्रा देख रहे थे, तभी तलवारा निवासी संजय, राकेश और अजय समेत करीब सात लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उनकी पिटाई कर दी. उसके हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। समय रहते वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। नहीं तो आरोपी उसे जान से मारने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान आरोपी ने उसकी बाइक भी तोड़ दी।
