Banswara में स्वास्थ्य केंद्र पर चोरों ने दूसरी बार डाला डाका, बोरिंग मोटर व केबल लेकर हुए फरार
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा यह दूसरा मौका है जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। बोरिंग में चोरों ने संयोग से बिजली की मोटर चुरा ली। चोरों ने करीब तीन महीने पहले इसी अस्पताल परिसर से टिन शेड और जाल भी चुरा लिया था। पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरतते हुए चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया। इसी पीएचसी के रोहनिया सबस्टेशन पर पहले चोरों ने पानी की मोटर चोरी कर ली थी। हाल ही में हुई घटना की रात खोदान गांव से एक बाइक भी चोरी हो गई थी. मामला लोहरिया थाने का है। इस स्थान पर बोर मोटर लगाई गई थी।
Banswara जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने सो रहे परिवार पर किया ताबतोड़ जानलेवा हमला
जांच अधिकारी एचसी मणिलाल ने बताया कि खोदान पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. इस बारे में मेघ भारदा ने एक रिपोर्ट दी है. उन्होंने बताया कि हमेशा की तरह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश चंद्र ने सुबह पीएचसी का दरवाजा खोला था. तभी बोर मोटर के पाइप बिखरे मिले। आगे जाकर बोरिंग मोटर संयोग से गायब थी। प्रभारी अधिकारी डाॅ. भरा ने बताया कि फरवरी माह में भी चोरों ने स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी के अंदर बने अस्थाई कचरा प्लांट से टिन शेड और लोहे का सामान व जाल चुरा लिया. तब भी पुलिस को सूचना दी गई। डॉ। बताया कि यहां रात में बोर मोटर चोरी हो गई थी। उसी रात गांव से एक दोपहिया वाहन भी चोरी हो गया। डॉ। भारदा ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने स्थानीय सरपंच को बुलाकर मौका दिखाया.
Banswara में दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने परिवार के लोगों से की बेहरमी से मारपीट, मामला दर्ज
