Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बांसवाड़ा में मरीज को ले जा रहीं 108 एंबुलेंस का डीजल खत्म, बेटी के सिर से उठ गया बाप का साया

 
Rajasthan Breaking News: बांसवाड़ा में मरीज को ले जा रहीं 108 एंबुलेंस का डीजल खत्म, बेटी के सिर से उठ गया बाप का साया

बांसवाड़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बांसवाड़ा जिले से सामने आई है। बांसवाड़ में स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहाल है और इसी का खामियाजा वहां के लोगों का जान देकर भुगतन पड़ रहा है। ताजा मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रतलाम मार्ग पर टोल नाके के पास मरीज लेकर आ रही 108 एंबुलेंस  का डीजल खत्म होने का सामने आया है। मरीज के परिजनों ने जब बाइक से डीजल लेकर आए तो भी एंबुलेंस शुरू नहीं हुई।  परिजनों ने एंबुलेंस को धक्का मारकर स्टार्ट करने की कोशिश की है लेकिन फिर भी वह शुरू नहीं हुई।  इस पूरी घटना का  वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह मामला दो दिन पुराना है, लेकिन इसके वीडियो अब सामने आए हैं। 

कोटा में सड़कों पर उतरे रेजिडेंट डाॅक्टर, मांगे नहीं मानने पर दी प्रदेशभर में बड़े आंदोलन की चेतावनी

01


मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुरा गांव जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले तेजिया गणावा की बेटी के ससुराल भानुपरा गांव बांसवाड़ा आए थे।  यहां करीब तीन दिन तक वह अपनी बेटी और नाती के साथ रह रहे थे। गुरुवार को अचानक तेजपाल खेत में खड़े-खड़े गिर गए। पिता की खराब तबीयत की जानकारी बेटी ने पति मुकेश मईडा को दी।  उसने सबसे पहले एंबुलेंस 108 को फोन किया। घटना की सूचना पर मुकेश  अपने गांव पहुंचा, लेकिन एंबुलेंस सवा घंटे बाद पहुंची। एंबुलेंस आने के बाद परिवार ने मरीज को सीधे जिला अस्पताल ले जाने का फैसला लिया। एंबुलेंस मरीज को लेकर रतलाम रोड पर टोल के आगे पहुंची और धक्के लेकर बंद हो गई। जांच के बाद  पता चला की उसमें डीजल खत्म हो गया है। एंबुलेंस के ड्राइवर ने पांच सौ रुपए देकर पेशेंट के रिश्तेदार को बाइक से डीजल लाने के लिए भेजा। परिजन बाइक  से डीजल लेकर वहां पहुंचे, लेकिन फिर भी एंबुलेंस चालू नहीं हुई। 

राजस्थान में ठंडी हवाओं से बढ़ने लगी सर्दी, मौसम विभाग ने कई जिलों में किया शीत लहर का अलर्ट जारी

01

एंबुलेंस को चालू करने के लिए परिवार ने करीब एक किमी तक धक्का भी मारा है। थक हारकर परिवार ने एंबुलेंस के ड्राइवर के आगे हाथ फैलाए और दूसरी एंबुलेंस मंगाने को कहा। इसके बाद परिवार के कहने पर एंबुलेंस चालक ने दूसरे चालक को फोन कर दूसरी एंबुलेंस बुलाई और तब कहीं 40 मिनट के अंतराल में दूसरी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मरीज को लेकर एमजी चिकित्सालय पहुंचे जहा पर डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया। ऐसे में समय पर इलाज ना मिल पाने के चलते एक बेटी के सिर से पिता साया उठ गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है।