Aapka Rajasthan

Banswara में पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो डंपर किए जब्त

 
Banswara में पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो डंपर किए जब्त
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा गढ़ी उपखंड के बिलोदा के पास सोमवार रात को पुलिस ने बजरी से भरे दो डंपर जब्त किए। गढ़ी थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान बिलोदा के पास दो डंपर जा रहे थे। राेककर तलाशी ली तो उसमें बजरी भरी थी। पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों डंपर जब्त कर थाने में रखवा दिए। इसके बाद खनन विभाग को सूचना दे दी। थानाधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गढ़ी क्षेत्र में धड़ल्ले से बजरी तस्करी की जा रही है। पुलिस रोज बजरी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।