Banswara में बदमशों ने दिनदहाड़े युवक से लूटपाट करके चलती जीप से से दिया धक्का, हालत गंभीर
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा जोधपुर में प्रतापगढ़ लौट रहे युवक को जीप सवार कुछ लोगों ने लूट लिया। लूट के बाद उसे चलती जीप से धक्का दे दिया। युवक बस से जोधपुर से बांसवाड़ा आया था। इसके बाद रतलाम रोड से घंटाली की ओर जाने वाली सवारी जीप में बैठा था। तभी उसके साथ वारदात हुई। एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई, लेकिन घायल ट्रोमा वार्ड में नहीं मिला। मामला बांसवाड़ा के कोतवाली थाने के रतलाम रोड का है। दरअसल, महुवाल थाना घंटाली (प्रतापगढ़) का रहने वाला राजू पुत्र नाथ को रतलाम रोड से बेसुध हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। थोड़ा होश आने के बाद राजू ने बताया कि वह जोधपुर में मजदूरी करता है। कई महीनों बाद वह जोधपुर से घर को लौट रहा था। इसके लिए वह सवारी जीप में बैठा था। तभी जीप सवार बदमाशों ने कागदी बांध के पिछले हिस्से में पहुंचने के बाद उसकी जेब से 15 हजार की नगदी निकाल ली। इसके बाद चलती जीप से धक्का दे दिया। सूचना पर सूरजपोल चौकी प्रभारी कल्याण सिंह अस्पताल पहुंचे लेकिन घायल ट्रोमा वार्ड में नहीं मिला।
Banswara 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कल से होगा शुरू, कलश यात्रा निकलेगी
