Aapka Rajasthan

Banswara में बदमाशों ने दो भाइयों पर चाकुओं और डंडों से किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज

 
Banswara में बदमाशों ने दो भाइयों पर चाकुओं और डंडों से किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा ठेले पर खड़े सल्ली जड़ी-बूटी खा रहे भाइयों पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। चाकू और रॉड के वार से कान और कमर पर चोट के निशान हैं। दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के पीछे आपसी बहस और लेन-देन का मामला है। हालांकि देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं हुई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामला बांसवाड़ा शहर का है। जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में जख्मी टांके लगाते समय मौजूद नर्सिंग स्टाफ व अन्य। कोतवाल रतन सिंह ने बताया कि मकरानीवाड़ा निवासी मुख्तियार पहलवान के दो बेटे उबैद अहमद और मुतकबीर अहमद राजतलब शुक्रवार की रात ठेले पर खड़े होकर कुछ खा रहे थे. इसी दौरान राजतालब निवासी फिरोज पीपा ने अपने साथियों के साथ पीछे से चाकुओं और लाठियों से हमला कर दिया. मुस्तक़सिर को सिर में गंभीर चोट लगी, जबकि उबैद को पीठ में चोट लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव किया तो हमलावर मौके से फरार हो गए।

Banswara सीबीएसई स्कूलों में बनेंगे यूथ टूरिज्म क्लब

पूछताछ में पता चला कि मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया था। हालांकि लेन-देन को लेकर भी मामला चर्चा में है। घायल मुतकबीर अहमद ने फरदीन पीपा, उसके भाई हसन, साहिल और फिरोज पीपा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हमलावर है कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर आरोपी फिरोज पीपा कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। अपराधों में शामिल होने के कारण उनके बेटों के अपराधों में शामिल होने के कई मामले भी हैं। बेटों में लकी नाम का युवक जिला जेल में बंद है। इस घटना में फिरोज खुद शामिल था या नहीं, इसकी पुलिस द्वारा पुष्टि की जानी बाकी है।

Banswara 141 परिवारों ने सामूहिक गंगाजल उद्यापन कर बचाए 7 करोड़ रूपये