Aapka Rajasthan

Banswara सीएनजी किट लगाने की आड़ में गाड़ियों में भर रहे थे घरेलू गैस, रसद विभाग ने की कार्रवाई

 
Banswara सीएनजी किट लगाने की आड़ में गाड़ियों में भर रहे थे घरेलू गैस, रसद विभाग ने की कार्रवाई

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा शहर के चेतक परिसर में घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध भंडारण और वाहनों की रिफिलिंग का कार्य चल रहा था. लॉजिस्टिक्स विभाग की टीम ने गुरुवार को परिसर स्थित बालाजी ऑटो गैस पर कार्रवाई की. दुकानदार वैभव जैन वाहनों में सीएनजी किट लगाने की आड़ में वाहनों में एलपीजी का अवैध रूप से इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं, अवैध रूप से सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली शहीद रामचंद्र एचपी गैस एजेंसी का वाहन भी कुछ दूरी पर खड़ा था, लेकिन रसद विभाग ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसे गवाह बना दिया. विभाग ने संयोग से 8 एचपी, 1 भारत और 1 रिलायंस सिलेंडर जब्त किया है। इनमें से 7 सिलेंडर फुल थे। इसके अलावा वाहन में गैस भरने वाली मोटर भी जब्त की गई है। यह अवैध धंधा 3 साल से अधिक समय से चल रहा है। यहां विभागीय कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद दोबारा शुरू हो गया।

Banswara 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षा में 20% अंक लाना जरूरी

शहीद रामचंद्र एचपी गैस एजेंसी बालाजी ऑटो गैस को अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर की आपूर्ति कर रही थी। रसद विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो एजेंसी की गाड़ी दुकान से कुछ दूरी पर खड़ी थी। लॉजिस्टिक्स विभाग ने टेंपो पर कार्रवाई करने के बजाय उसे गवाह बनाया। जांच के बाद भास्कर ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि वही चालक सिलेंडर दे रहा है, जिसे गवाह बनाया गया है. बालाजी ऑटो गैस की दुकान के बाहर लिखा है कि आरटीओ स्वीकृत सीएनजी गैस किट लगा दी गई है। जबकि डीटीओ अभय मुद्गल ने कहा कि मैं इसके बारे में जानने के बाद ही बता सकता हूं। हम इसे डायरी में देते हैं। वहाँ भी डायरी में लिखा होता। यह तो ऑटो चालक से बात करने के बाद ही पता चलेगा। 
Banswara में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 11 मई से होंगे शुरू