Aapka Rajasthan

Banswara तीन गुना मुनाफे के चक्कर में फर्जी पॉलिसी बेचकर दोस्त से की ठगी

 
Banswara तीन गुना मुनाफे के चक्कर में फर्जी पॉलिसी बेचकर दोस्त से की ठगी

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा निवेश पर प्रतिफल का तीन गुना कमाने की चाह में व्यक्ति को संचित पूंजी भी गंवानी पड़ी। पुरानी ज्ञात मित्रता भी लाभ की तलाश में बिगड़ गई। उल्टा पूंजी के लिए युवक को कोर्ट और पुलिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है। मामला बांसवाड़ा के कोतवाली थाने का है, जहां पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मिशन कंपाउंड निवासी अवेश मोहम्मद ने 2014 में इंदिरा कॉलोनी निवासी फिरोज खान और परवीन बी से एसपी ग्लोबल किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की पॉलिसी ली थी. विभिन्न किश्तों में कुल 47 हजार 880 रुपये का भुगतान किया गया। शर्त के तहत उसे मैच्योरिटी पर 4 लाख 79 हजार रुपये मिलने थे। हालांकि, दो पॉलिसी अक्टूबर 2019 में परिपक्व हुई और केवल दो पॉलिसी जनवरी 2020 में परिपक्व हुईं, लेकिन उनका भुगतान आज तक नहीं किया गया है।

Banswara नशे में बाइक चलाने वाले युवाओं को समाज एकजुट होकर रोके : डीएसपी

पीड़ित अवेश मोहम्मद की ओर से दायर शिकायत में पुणे की चिंचवाड़ा निवासी कंपनी के सीएमडी शशांक बालासाहेब भापकर को भी पक्ष बनाया गया है. पीड़िता ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी निवासी फिरोज से उसकी पुरानी पहचान थी. फिरोज ने परवीन बी की कंपनी में शेयरधारक होने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि बांसवाड़ा कंपनी के मार्केटिंग हेड हैं। उन्होंने इस घोटाले में निवेश किया था। आरोप के मुताबिक उनकी चारों नीतियां पक्की हैं। जब उसने निश्चित नीतियां सौंपने की बात कही तो आरोपी फिरोज ने सभी दस्तावेज प्रधान कार्यालय भेजकर 15 दिन में बैंक खाते में राशि जमा कराने को कहा. इसके बाद आरोपी की ओर से राशि की चोरी कर ली गई। पिछले साल अगस्त 2021 में पीड़िता ने आरोपी फिरोज और परवीन के घर भी गुहार लगाई थी। इस पर दोनों ने रकम देने से इनकार कर दिया। कंपनी के सीएमडी से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन कोशिश नाकाम रही। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Banswara 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षा में 20% अंक लाना जरूरी