Aapka Rajasthan

Banswara लंबी कवायद से 75 फीसदी सोना बरामद, 1 आरोपी रिमांड पर

 
Banswara लंबी कवायद से 75 फीसदी सोना बरामद, 1 आरोपी रिमांड पर
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा शहर में दाउदी बोहरा समाज की करजन कमेटी, सैफी मोहल्ला में रहन रखे करोड़ों के सोने के जेवर और बिस्किट के गबन के मामले में लंबी कवायद के बाद पुलिस ने करीब 75 फीसदी बरामदगी में सफलता हासिल कर दी है। मामले में एक आरोपी अब भी पुलिस रिमांड पर है। उसके जरिए पुलिस और बरामदगी के प्रयास में है। पुलिस के अनुसार बोहरा समाजजनों को सोना गिरवी रखकर बिना ब्याज पर लोन देने के लिए बनी फखरी करजन हमना ट्रस्ट सैफी मोहल्ला में अमानत के तौर पर रखे सोने की हेराफेरी पर गत 4 नवंबर को शहर में बवाल मचा था। मुस्लिम कॉलोनी की कमेटी में गबन होने पर सैफी मोहल्ला की कमेटी सदस्यों ने अपने सोने की टोह ली, तो यहां भी गड़बड़ी सामने आई थी। इस पर समाज से खोजेमा पुत्र गुलाम हुसैन लोखंडवाला व सात अन्य लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई। इसमें ऋण दिलाकर जेवर सहेजने का जिम्मा संभाल रहे हकीमद्ददीन पुत्र रजब अली बेहरीनवाला और अन्य पर 257 समाज जनों के बॉक्स से सोने के जेवरात गायब उनकी जगह साबुन, नकली सामान व अन्य वस्तुएं भरकर धोखाधड़ी और गबन करने का आरोप लगाया।

इस पर पुलिस ने पहले हकीमुद्दीन बेहरीन वाला उसके बेटे अली असगर, सराफा कारोबारी निखिल पुत्र निखिल दामडिय़ा जैन और कथित बाबा सईद खां को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस सोना बरामद करने के प्रयास में जुटी। इस क्रम में काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने 75 फीसदी सोना बरामद कर लिया है। प्रकरण में सीआई विक्रमसिंह राणावत ने बताया कि करीब 32 किलो सोना दूसरों को गिरवी रखकर हकीमुद्दीन ने करोड़ों रुपए लिए। पुलिस ने अब तक करीब 25 किलो सोना बरामद कर लिया है। मामले के तीनों आरोपियों में से दो हकीमुद्दीन और सईद बाबा कोर्ट के आदेश जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि निखिल 22 नवंबर तक रिमांड पर है। गौरतलब है कि इससे पहले करजन कमेटी मुस्लिम कॉलोनी में इसी तरह के गबन का मामला सामने आया था, जिसमें 46 लोगों के सोने के जेवर गए थे। पुलिस उस मामले में तकरीबन रिकवरी कर चुकी है।