Aapka Rajasthan

Banswara उदयपुर रोड पर लसाड़ा पुलिया से गिरा बेकाबू ऑटो, 4 महिलाओं सहित युवक घायल

 
Banswara उदयपुर रोड पर लसाड़ा पुलिया से गिरा बेकाबू ऑटो, 4 महिलाओं सहित युवक घायल

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर गुरुवार दोपहर 12:00 बजे एक टेंपो अनियंत्रित होकर लसाड़ा पुल से 30 फीट गहरी नदी में गिर गया। टेंपो पालोदा से साबला की ओर जा रहा था तथा अचानक विपरीत दिशा में जाकर नदी के अंदर उल्टा गिर गया। नदी में गिरने के बाद टेंपो के तीनों टायर ऊपर थे तथा सभी सवारियां टेंपो के अंदर दबी हुई थी। गनीमत रही कि टेंपो जिस जगह पानी भरा हुआ था वहां नहीं गिरकर सुखी जगह पर गिरा। इसके अलावा जिस जगह टेंपो गिरा उसके ठीक 2 से 5 फीट दूरी पर एक बड़ा सा पत्थर था यदि टेंपो इस पत्थर पर जाकर गिरता तो अंदर बैठी सवारी को ज्यादा चोटें आती तथा मामला गंभीर हो सकता था। गंभीर घायलों को नदी से निकालना पड़ा क्योंकि पुल की ऊंचाई 30 फिट है तथा 108 नदी के किनारे तक जा नहीं सकती थी। गांव के ग्रामीण एवं राजगीरों की मदद से 108 में रखे स्ट्रेचर से तथा 108 कर्मी कमलेश एवं अन्य की मदद से घायलों को पुल के ऊपर खड़ी 108 से अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में विजय पुत्र हकरिया माली निवासी पालोदा, सारिका भरत रावल सामागड़ा, चंपा शंकर गायरी निवासी कोटडा, धन्ना देवा गायरी निवासी कोटडा गंभीर चोटे लगी जिसके बाद उन्हें पालोदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को सागवाड़ा रेफर किया गया। एक अन्य महिला जिसका नाम सज्जन रेबारी निवासी उमड़बाडा घटना के बाद टेंपो के पास ही बैठी रही क्योंकि उसकी सोने की चेन टेंपो के नीचे कहीं पर गिर गई थी। ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल जाने के लिए कहा लेकिन महिला काफी देर तक वहां से उठी ही नहीं। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई तथा पुल के ऊपर से नदी में गिरे टेंपो को देखने के लिए लोग आतुर दिखे। मौके पर लोहारिया थाना पुलिस के कैलाश चंद्र एवं अन्य जवान पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाकर नदी में उल्टी गिरे टेंपो को सीधा किया गया। घटना में टेंपो की छत एवं पूरा टेंपो चकनाचूर हो गया।

2 दिन पहले दशहरे के दिन ही लिया था टेंपो

गुरुवार दोपहर हुई इस घटना में जो टेंपो नदी में गिरा है वह बिल्कुल नया था तथा पुलिस एवं अन्य लोगों ने बताया कि यह टेंपो दो दिन पहले ठीक दशहरे के दिन ही लिया गया है। टेंपो किसका है यह जानकारी देर शाम तक नहीं चली क्योंकि टेंपो के नंबर अभी तक नहीं आए थे। घटना में चार महिलाएं थी तथा एक ही पुरुष था जिसका नाम विजय है। अब लोहारिया थाने की हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र ने बताया कि टेंपो चालक कैलाश ही था या अन्य कोई था इसकी जानकारी नहीं लग पाई है लेकिन पुलिस इसका पता लग रही है।