Aapka Rajasthan

Banswara के 3 सरकारी स्कूल जर्जर, कहीं गिर रहा प्लास्टर तो कहीं टपक रही छत

 
Banswara के 3 सरकारी स्कूल जर्जर, कहीं गिर रहा प्लास्टर तो कहीं टपक रही छत

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा चिड़ियावासा पंचायत समिति तलवाड़ा की ग्राम पंचायत बड़गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल मकवाना बस्ती सेमलिया का भवन पिछले 3 साल से जर्जर है। मूसलाधार बारिश व तेज अंधड़ में कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। पूरे स्कूल में बारिश में पानी टपकता है। भवन की छत व दीवारों मंे दरारें पड़ गई हैं। छत व दीवारों से प्लास्टर उखड़ रहा है। पिलर भी जर्जर होकर झुक गए हैं। स्कूल में तीन कमरे हैं, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। स्कूल में 40 बच्चे पढ़ते हैं। संस्थाप्रधान शैलेंद्रसिंह ने बताया कि नया भवन बनाने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इधर, ग्रामीणों ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नया भवन बनाने की मांग की है।

संतों के सान्निध्य में ब्रह्मचारी की गोद भराई रस्म

लोहारिया|श्री विमल भरत प्रवचन हाल में पूज्य मुनि श्री समृद्ध सागरजी व आर्यिका विकाम्या श्री माताजी संघ के सान्निध्य में समाज की ओर से दीक्षार्थी ब्रह्मचारी राजकुमार गंगवाल निवासी धनबाद की गोद भराई की रस्म हुई। राजकुमार 23 अगस्त को जयपुर के आमेर में आचार्य विमल सागर के शिष्य उपाध्याय ऊर्जवंत सागरजी से 23 अगस्त को मुनि दीक्षा लेंगे। दीक्षार्थी राजकुमार ने समाजजनों को बताया कि 2001 में आचार्य भरत सागरजी के संघ में जुड़े हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन से वर्षों तक साधुओं की संगति में रहा तो, आज मेरे वैराग्य के भाग जगे और मोक्ष मार्ग पर चल पड़ा। आप भी समय रहते वैराग्य पथ पर चलकर जीवन को धन्य करे।

बाइक पर ले जा रहा था 3.3 ग्राम ब्राउन शुगर 

चाप नदी के पास मंगलवार को नाकाबंदी कर पुलिस ने ब्राउन शुगर पकड़ी है। इस मामले में सीआई देवीलाल मीणा ने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने चाप नदी पर नाकेबंदी की थी। चैकिंग के समय कुमजी का पारड़ा की ओर से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देखकर हड़बड़ाने लगा। पुलिस को युवक संदिग्ध लगा तो सख्ती से पूछताछ की और वह घबरा गया। इसके बाद तलाशी में उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम अरथूना के टिमुरवा निवासी श्याम सुंदर पुत्र राजेश बताया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी बाइक जब्त कर ली। पकड़ी गई ब्राउन शुगर को तोला तो वह 3.3 मिली ग्राम निकली। थानाधिकारी के मुताबिक घटना की जांच सवाई सिंह के द्वारा की जा रही है।