Aapka Rajasthan

Banswara प्रतियोगिता परीक्षा में श्रीगौड़ समाज के 205 युवाओं ने भाग लिया

 
Banswara प्रतियोगिता परीक्षा में श्रीगौड़ समाज के 205 युवाओं ने भाग लिया

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, श्री गौड़ सेवा संस्थान, श्री गौड़ युवा सेवा संस्थान एवं शिक्षा प्रकोष्ठ वागड़ क्षेत्र के तत्वावधान में रविवार को आसपुर, गोल एवं पालोदा में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें समाज के युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें प्रश्नपत्र हल करने का तकनीकी अभ्यास कराने के लिए आरपीएससी प्रणाली की तरह ओएमआर शीट आधारित प्रवेश पत्र जारी कर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई।

परीक्षा समन्वयक अश्विन पंचोली बड़ोदिया ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 276 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। पालोदा में 145 और आसपुर गोल में 60 युवाओं ने परीक्षा दी। केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष, प्रभारी, पर्यवेक्षक एवं निरीक्षण दल की भी व्यवस्था की गई थी। पर्यवेक्षक की भूमिका में शिक्षिका माया त्रिवेदी, कोमल त्रिवेदी, मनीषा जोशी, सुनीता जोशी ने भी सहयोग किया। श्री गौड़ युवा मंडल पालोदा एवं डॉ. जयदीप डबरावत गोल की ओर से दोनों केन्द्रों पर जलपान की व्यवस्था की गई।

सुरेश मावजी द्विवेदी, सुशील त्रिवेदी, मिथुन त्रिवेदी, ललित गामोट व अन्य ने प्रतियोगी परीक्षा देने आए युवाओं के लिए छाछ की व्यवस्था की, जिससे गर्मी से राहत मिली. समाज अध्यक्ष प्रभुलाल त्रिवेदी काब्जा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकेश अलावत गोल, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोहर जोशी रायकी ने दोनों केन्द्रों का दौरा कर समाज की युवा पीढ़ी को उचित मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आने वाले समय में आरएएस का आयोजन किया जायेगा। समाज स्तर पर प्रतिभावान बच्चे। आईएएस जैसी बड़ी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी. सोसायटी शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। भामाशाह मनोज पांडे द्वारा बोडीगामा में 50 लाख रुपए की लागत से सरकारी स्कूल भवन बनाने में दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया। 2 करोड़.