Aapka Rajasthan

Banswara जिला स्तरीय जनसुनवाई में 20 मामले आए, 5 में से 3 का निस्तारण

 
Banswara जिला स्तरीय जनसुनवाई में 20 मामले आए, 5 में से 3 का निस्तारण

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा संपर्क समाधान की जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केंद्र में हुई। इसमें जिलाधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा ने जन सुनवाई में एक-एक कर लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की, जनसुनवाई में 20 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए. 5 पुराने मामलों में से 3 का निस्तारण कर दिया गया जबकि 2 लंबित हैं। जनसुनवाई में प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की जानकारी ली एवं जिलाधिकारी को वन अधिकार से संबंधित प्रकरणों को गंभीरता से लेने एवं प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा. संपर्क पोर्टल। इसे करें।

साथ ही जनसुनवाई में समिति सदस्य मनीष देव जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ ई-मित्र कियोस्क नागरिकों से ऑनलाइन पानी व बिजली बिल विलम्ब से वसूल करते हैं, जिससे नागरिकों के कनेक्शन कट जाते हैं. जिलाधिकारी शर्मा द्वारा इसका पालन न करने की शिकायत प्राप्त होने पर कियोस्क को तत्काल निलम्बित कर दिया जायेगा।