Aapka Rajasthan

Banswara में 48 घंटे में 1452 गायें लंपि वायरस से संक्रमित

 
Banswara में 48 घंटे में 1452 गायें लंपि वायरस से संक्रमित
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा जिले में 48 घंटे के दौरान 1452 गाय ढेलेदार चर्म रोग से संक्रमित हो चुकी हैं। वहीं अब तक 15001 गायें संक्रमित हो चुकी हैं, जिनमें से 2383 गाय इलाज के बाद स्वस्थ हो चुकी हैं। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नित्यानंद पाठक ने बताया कि जिले के 692 गांवों में यह वायरस फैल चुका है. पिछले 48 घंटों के दौरान अब तक 264 गायों की मौत हो चुकी है और 27 संक्रमित गायों की मौत हो चुकी है। अब तक 92 हजार गायों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं, नोडल सेंटर तक करीब डेढ़ लाख वैक्सीन पहुंचाई जा चुकी हैं।