Aapka Rajasthan

Banswara रोजाना बढ़ रहे 111 मामले, 13 दिन में आए 1443 नए डेंगू मरीज

 
Banswara रोजाना बढ़ रहे 111 मामले, 13 दिन में आए 1443 नए डेंगू मरीज
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  प्रदेश में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसका असर प्रदेश के बड़े शहरों में अधिक देखने को मिल रहा है। बीते 22 सितंबर से छह अक्टूबर के बीच डेंगू के 1443 नए मामले सामने आ चुके हैं। यानी प्रतिदिन तकरीबन 111 डेंगू के मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। इस रिपोर्ट कि मानें तो प्रदेश में इन 13 दिनों में डेंगू से पीड़ित सबसे अधिक मरीज 316 कोटा में सामने आए हैं। इसके अतिरिक्त जयपुर, उदयपुर अलवर और सीकर में 50-50 से अधिक मरीज सामने आए हैं। मच्छरजनित बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने चिकित्सा विभाग खाका तैयार भी कर लिया है। लेकिन स्थितियों को देखते हुए यूं प्रतीत हो रहा है मानों सभी निर्देश कागजों पर ही सिमट के रह गए हैं। फिर चाहें जागरूकता कार्यक्रम हो या फॉगिंग। डेंगू सरीखी बीमारी को बढ़ते देख सभी प्रयास धरे के धरे नजर आ रहे हैं।

डेंगू के लक्षण

अचानक तेज बुखार

सिर के अगले हिस्से में तेज दर्द

आंखों के हिलने में दर्द

मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द

स्वाद का पता न चलना

भूख न लगना

छाती व ऊपरी अंगों पर दाने होना