Aapka Rajasthan

Banswara सर्दी-खांसी, बुखार और आई-फ्लू से 13 दिन में 11 हजार लोग अस्पताल में भर्ती, रखे ध्यान

 
Banswara सर्दी-खांसी, बुखार और आई-फ्लू से 13 दिन में 11 हजार लोग अस्पताल में भर्ती, रखे ध्यान 
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा  बीते कुछ दिनों से सर्दी-खांसी, बुखार और आईफ्लू ने लोगों को गिरफ्त में ले रखा है। तेजी से फैलने के कारण बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमण इस कदर आम लोगों को चपेट में ले रहा है कि बीती 25 जुलाई से लेकर 6 अगस्त सुबह तक करीब 11 हजारा रोगी उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंच चुके हैं। वहीं, चिकित्सक भी मरीजों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। और बाहर का खाना और पानी के सेवन से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। ताकि बीमार होने से बचा जा सकें।

महात्मा गांधी चिकित्सालय के डॉ. जिमेश पंड्या बताते हैं कि एमजी अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 300 से 400 मरीज सिर्फ सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसमें ठीक होने में 5-7 दिन का समय लग रहा है। जरूरी है कि समस्या से ग्रसित होने पर चिकित्सक से परामर्श जरूर लें। आजाद चौक डिस्पेंसरी के डॉ. निलेश परमार बताते हैं कि डिस्पेंसरी में रोजाना तकरीबन 150 मरीज सिर्फ आईफ्लू से ही संक्रमित होकर पहुंच रहे हैं। इस वर्ष ये संक्रमण काफी तेजी से फैला है। इसके अलावा बुखार, सर्दी -खांसी, उल्टी-दस्त के मरीज भी उपचार के लिए आ रहे हैं। वे कहते हैं कि खाने पीने को लेकर अभी बहुत एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

आई फ्लू के लक्षण

आंखों में खुजली

आंखों का लाल होना

आंखों में सूजन

आंखों से पानी आना

किसी किसी को बुखार भी आता है

वायरल के लक्षण

शरीर में दर्द

गले में खरास

सूखी

बुखार बहुत तेज

जुकाम

ये बरतें एहतियात

बाहर का खाने से बचें

ठंड पानी, तला भुना न खाएं

पानी ऊबालकर पिएं

गरिष्ठ भोजन न करें