Banswara सत्रांत परीक्षा के लिए 10 हजार छात्र नहीं कर पाये आवेदन, लास्ट मौका खत्म

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा गोविंद गुरु जनजातीय विश्व विद्यालय में 22 निजी कॉलेजों की संबद्धता की फाइल अब भी अटकी पड़ी है। इसके चलते स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के करीब 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा आवेदन नहीं कर सके। विश्व विद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त नहीं होने से विवि की साइट पर यह कॉलेज ऑनलाइन परीक्षा आवेदन आवेदन नहीं कर पाए। विवि की ओर से परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 2 बार बढ़ाई गई और 10 दिसंबर की गई। पर, अब तक भी बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ में संचालित 22 कॉलेज सम्बद्धता संबंधित औपचारिकताएं पूरी नहीं कर सके हैं।
जबकि, बीए,बीएससी और बीकॉम, एमए, एमकॉम, एम्एससी प्रीवियस फर्स्ट सेमस्टर की परीक्षाएं जनवरी 2024 के द्वितीय सप्ताह में प्रारंभ होना प्रस्तावित है। स्नातक की सेमेस्टर फर्स्ट के एग्जाम अस्थाई टाइम टेबल जुलाई में और पाठ्यक्रम जून के तृतीय सप्ताह में ही घोषित किया जा चुका है। इधर, निजी कॉलेज संचालकों के अनुसार चुनाव व अन्य कारणों से उन्हें आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा से एनओसी जारी होने में देरी हो रही है। लंबे समय से फाइलें जयपुर में अटकी हैं। ऐसे में छात्र हित को ध्यान में रखकर विवि को परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति दी जानी चाहिए।
एनओसी और सम्बद्धता जरूरी
राज्य सरकार ने एनओसी प्राप्त करने के बाद कॉलेज को संबंधित क्षेत्र के विवि से संबद्धता प्राप्त करना अनिवार्य होता है। यदि कॉलेज संबद्धता प्राप्त नहीं होता है तो स्टूडेंट्स न तो उस कॉलेज में एडमिशन ले सकते और न ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और न ही छात्रवृत्ति के हक़दार हैं। आगामी सप्ताह से ओल्ड स्कीम के सैकंड ईयर, थर्ड ईयर और पीजी फाइनल एग्जाम के फॉर्म अगले सप्ताह शुरू हो सकते हैं। माह मार्च -अप्रैल में आम चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए एग्जाम चुनाव पूर्व कराए जा सकते हैं।