Aapka Rajasthan

Alwar चिकित्सा शिविरों में युवाओं ने किया रक्तदान, संस्थानों ने लगाए शिविर

 
Alwar चिकित्सा शिविरों में युवाओं ने किया रक्तदान, संस्थानों ने लगाए शिविर

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर में  रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें कई यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से गायत्री शक्तिपीठ करौली कुंड में निशुल्क चिकित्सा परामर्श और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार की मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी सरोज गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का उद्घाटन वन मंत्री राजस्थान सरकार संजय शर्मा ने किया। उन्होंने गायत्री शक्तिपीठ पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लोक सभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव की धर्मपत्नी बबिता यादव भी उपस्थित रही। इस दौरान 256 मरीजो की स्वास्थ्य जांच करके निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में कुल 78 यूनिट रक्तदान हुआ। 17 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया।

यहां भी रक्तदान शिविर का आयोजन

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की द्वितीय पुण्यतिथि पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव खेमराज गुर्जर (एडवोकेट) के नेतृत्व में जीवन धारा ब्लड बैंक अलवर में रक्तदान शिविर हुआ। इसमें 21 यूनिट रक्तदान हुआ। स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों को समिति की ओर से प्रमाण-पत्र एवं हेलमेट दिए गए।  रक्तदान महादान फाउण्डेशन के एक वर्ष पूर्ण होने पर लॉर्ड्स सिटी होम सोसायटी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 47 रक्तदताओं ने रक्तदान किया। इसमें 15 ने प्रथम बार रक्तदान किया। फाउंडेशन के संरक्षक कुलदीप सिंह, रजनीकांत गुप्ता, विष्णु सोमवंशी ने प्रशंसा पत्र और डोनर कार्ड देकर सम्मानित किया।

आर्य समाज की ओर से संचालित छोटू सिंह आर्य धर्मार्थ हॉस्पिटल में रविवार को 151वां नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर आयोजित किया। शिविर में डॉ. महेश जैन ने 30 मरीजों की आंखों की जांच की। डॉ. जी. पी. शर्मा, डॉ दिव्या शर्मा ने 120 रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में लगभग 105 रोगियों की मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर कीे नि:शुल्क जांच की गई।