Aapka Rajasthan

Alwar बारिश के कारण नगर निगम की सड़कों का काम रुका

 
Alwar बारिश के कारण नगर निगम की सड़कों का काम रुका

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर पूर्ववर्ती सरकार के राज में शहर के करीब 22 वार्डों की सड़कों के प्रस्ताव मंजूर हुए थे, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने आज तक काम पूरा नहीं कर पाई। अब बारिश के कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। जनता अधूरे कार्य के चलते परेशान है।शहर के वार्ड तीन, 32 के अलावा कई वार्डों में सड़कें पूरी नहीं बन पाई हैं। कहीं पर फुटपाथ छोड़ दिए गए तो कहीं पर आधी सड़क है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से लेकर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में यह कार्य अटका रहा। जनता उस दौरान भी सड़क उखाड़ने से परेशान थी। अब आचार संहिता हटे भी एक माह से ज्यादा समय हो गया, लेकिन कार्य आगे नहीं बढ़ाया गया।लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी की काम टालने की आदत हो गई है। जितने अधूरे कार्य हैं वह पूरे किए जाएं। इसको लेकर पार्षदों व जनता ने भी नगर निगम को अवगत कराया है।

निगम नहीं कर रहा कार्रवाई: शहर के कुछ वार्डों में सड़कों के कार्य कई माह से पूरे नहीं हो पा रहे हैं। इसका खुलासा पार्षद पत्रों के जरिए कई बार कर चुके लेकिन निगम संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।