Alwar अग्रसेन जयंती पर मेहंदी और म्यूजिकल चेयर में महिलाओं ने दिखाया उत्साह
महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर : अग्रवाल महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान बबीता गुप्ता, द्वितीय सीमा गुप्ता, तृतीय भावना जिन्दल रही और जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान तृप्ती अग्रवाल, द्वितीय रिया अग्रवाल, तृतीय नामिक्षा मित्तल ने पुरूस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक सारिका अग्रवाल व रिंकी सिंघल थी। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम पारूल, द्वितीय जिया, तृतीय याशिका ने स्थान प्राप्त किया। जूनियर गु्रप में प्रथम दिवाशी, द्वितीय परिणीता, तृतीय रिया ने स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक शुचि सरोज, कृष्णा अग्रवाल, कंचन गोयल थी।
चिकित्सा शिविर व अग्रसेन मेला आज
जयंती महोत्सव के तहत -निशुल्क जांच शिविर-जिसमें बी.पी, ब्लड शुगर, ईसीजी, सीबीसी आदि की जांच होगी। यह शिविर बर्फी देवी पुरूषोत्तम दास श्री अग्रसेन धर्मार्थ चिकित्सालय, 95 स्कीम नं. 1 लगेगा। शाम को 6 बजे अग्रसेन मेला अग्रध्वज झण्डारोहण के साथ शुरू होगा। इसके साथ ही अग्र गौरव सम्मान समारोह भी होगा।