Aapka Rajasthan

Alwar गोविंदगढ़ में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

 
Alwar गोविंदगढ़ में  पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

अलवर न्यूज डेस्क, गोविंदगढ़ कस्बे के समीप मालपुर में गुरुवार को महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने सरपंच के घर के सामने जमकर नारेबाजी की।

विरोध कर रही विमला ने बताया कि पिछले 2 साल से पानी की समस्या है और पिछले 5 दिनों से पानी भरने में लगी मोटर भी खराब हो गई है. कोई ध्यान नहीं देता, जब हम सरपंच से पानी के बारे में पूछते हैं तो उल्टा वह हमें धमकाने लगता है। मालपुर की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कुलदीप सिंह संदीप विमला सीमा संगीता सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे।

विमला देवी ने बताया कि वह तीन किलोमीटर दूर ईदपुर गांव में पीने के लिए पानी लाने जाती है. भीषण गर्मी में महिलाएं घर का काम-काज कर दिन भर पानी लाने में लगी रहती हैं।

पानी की किल्लत का फायदा टैंकर संचालक ही उठा रहे हैं। टैंकर संचालक ने बताया कि वह मालपुर गांव में 1000 रुपये में पानी का टैंकर उपलब्ध करा रहा है.