Aapka Rajasthan

Alwar भिवाड़ी में जलभराव की समस्या, ट्रीटमेंट प्लांट की जताई जरूरत

 
Alwar भिवाड़ी में जलभराव की समस्या, ट्रीटमेंट प्लांट की जताई जरूरत

अलवर न्यूज़ डेस्क, हरियाणा से भिवाड़ी क्षेत्र में आ रहे प्रदूषित पानी को रोकने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय रूप से जुटा हुआ है। इसी मामले को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने रेवाड़ी के अधिकारियों के साथ बीडा भिवाड़ी के सभागार में मीटिंग आयोजित की। दोपहर को शुरू हुई मीटिंग शाम 5 बजे तक चली। इस दौरान हरियाणा क्षेत्र से आने वाले के प्रदूषित पानी को रोकने संबंधित चर्चा की गई।

बैठक में रेवाड़ी के डीसी राहुल हुडा, एसडीएम विकास यादव और पॉल्यूशन बोर्ड के आर.ओ. हरीश कुमार सहित भिवाड़ी के रिको, बीड़ा, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, नगर परिषद के स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला द्वारा स्पष्ट रूप से हरियाणा प्रशासन को भिवाड़ी क्षेत्र में आ रहे प्रदूषित पानी को रोकने और ट्रीटमेंट प्लांट संबंधित कार्य योजना जल्द बनाने की आवश्यकता जताई।

कलेक्टर ने बताया की 35 साल पुरानी इस जल भराव की बड़ी समस्या पर पिछले करीब 22 दिनों से तेजी के साथ कार्य हो रहा है और काफी बड़े स्तर पर समस्या का समाधान कर लिया गया है। आगामी 15 जून तक इस समस्या का पूर्ण रूप से हल निकाल लिया जाएगा यह कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी। भिवाड़ी प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने के लग रहे आरोपी के बीच कई कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है, करीब 15 कंपनियों को लापरवाही बरतने पर बंद करवाया जा चुका है अन्य बची हुई कंपनियों की भी जनता से जांच की जा रही है। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।