Aapka Rajasthan

Alwar बारिश में पानी की किल्लत बरकरार, लोगों ने किया प्रदर्शन

 
Alwar बारिश में पानी की किल्लत बरकरार, लोगों ने किया प्रदर्शन 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर के एरोड्रम रोड पर कई महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है। इसके विरोध में स्थानीय नागरिकों ने सोमवार को जाम लगा दिया। लोगों ने बेड, सोफे और लकड़ियां रखकर सड़क पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। मौके पर पहुंची शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया। महिलाओं का कहना था कि महीनों से बिल्कुल भी पानी नहीं आ रहा है। इसके कारण उनके बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। महिला तमन्ना ने बताया कि गुरुद्वारे के टंकी में पानी नहीं आने से समस्या और भी बढ़ गई है। इसके कारण उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। महिला रवीना ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर करीब एक सप्लाह पहले भी उन्होंने जाम लगाया था। उस दौरान समस्या के शीघ्र निराकरण का आवश्वासन दिया गया था। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में बिना पानी के वे लोग कहां जाएं।

शेरपुर के लोग पहुंचे मिनी सचिवालय: पानी की समस्या को लेकर ग्राम शेरपुर की महिलाएं व पुरुष सोमवार को मिनी सचिवालय पहुंचे। यहां पानी की समस्या को लेकर कलक्टर आशीष गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया है कि गांव में तीन बोरिंग हैं, लेकिन कई साल से पानी की टंकी की जगह निर्धारित नहीं हो के कारण उन्हें पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जबकि उनके गांव में सरकारी भूमि पर 60 साल पुराना कुआं है। जहां कुछ लोगों ने ईंधन डाल कर अतिक्रमण कर रखा है। इस भूमि से अतिक्रमण हटावाकर यहां टंकी स्थापित की जा सकती है। ग्रामीणों ने कलक्टर गुप्ता को बताया कि पानी की समस्या के कारण महिलाओं को 3-4 किमी से पानी भर कर लाना पड़ रहा है। इसके कारण गांव की एक गर्भवती महिला का गर्भपात हो चुका है। इसके अलावा एक महिला पानी भर कर लाते समय गिर के चोटिल हो चुकी है।

वार्ड 19 में आ रहा गंदा पानी

वार्ड नंबर 19 के होली ऊपर व हरबक्स मोहल्ले में करीब 2 माह से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन में केवल एक दिन 45 मिनट पानी आता है। करीब 30 मिनट तक गंदे व दुर्गंधयुक्त पानी की सप्लाई हो रही है। इसके कारण बच्चे व बड़ों में उल्टी व पेट दर्द आदि समस्याएं हो रही है। लोगों ने बताया कि पिछले दिनों नई सड़क बनाने के लिए सड़क की खुदाई के दौरान बहुत से लोगों ने सप्लाई लाइन से अवैध कनेक्शन भी ले लिए हैं। गंदे पानी का यह भी मुय कारण है।