Aapka Rajasthan

Alwar में पानी की मारामारी, जलस्तर बेतहाशा गिरा

 
Alwar में पानी की मारामारी, जलस्तर बेतहाशा गिरा
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर पानी की कमी से जूझ रहा है। सतही पानी खत्म हो चुका है और भूजल का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। ऐसे में प्रशासन और जलदाय विभाग के हाथ-पैर फूले हैं कि आखिर गर्मियों में शहरवासियों को पिलाने के लिए पानी कहां से लाएंगे। सरकार ने हर जिले के लिए कंटीजेंसी प्लान तैयार करके दिया है। इस प्लान के तहत पैसा भी मंजूर हुआ है। मगर अलवर में गिरते भूजल स्तर की वजह से जलदाय विभाग बोरिंग खोदने से बच रहा है। पिछले दिनों शहर में कुछ जगहों पर बोरिंग खोदे गए, लेकिन बहुत गहराई तक खोदने के बाद भी पानी नहीं मिला। इसके चलते विभाग फिलहाल बोरिंग भी नहीं खोदेगा। ऐसे में शहर की आवश्यकतानुसार पानी मिलने की संभावना कम है।

टैंकर के फेरे बढ़ेंगे, मगर सवाल...पानी कहां से लाओगे : जलदाय विभाग ने गर्मी की डिमांड अनुसार टैंकर के फेरे बढ़ाने की योजना बनाई है। अभी 90 टैंकर पानी सप्लाई किया जा रहा है। डिमांड अनुसार इसकी संख्या 120 से 125 तक पहुंच सकती है। इन टैंकरों में शहर के बोरिंगों से ही पानी भरा जा रहा है। मगर सवाल यह है कि अगर पानी का ज्यादा दोहन हुआ तो यह बोरिंग भी सूख सकते हैं।

डिमांड बढ़ेगी, मगर सप्लाई नहीं : गर्मियों में पानी की डिमांड बढ़ेगी। सवा चार लाख आबादी के लिए करीब 560 लाख लीटर पानी की जरूरत है। गर्मियों ने पानी की डिमांड इससे भी ज्यादा रहेगी। अगर टैंकर के फेरे भी बढ़ाएं जाते हैं तो भी डिमांड अनुसार पानी उपलब्ध नहीं कराया जा सकेगा। अभी शहर में 300 लाख लीटर पानी की सप्लाई हो पा रही है।

शहर की आबादी 4 लाख 15 हजार है

560 लाख लीटर पानी प्रतिदिन चाहिए

300 लाख लीटर पानी की हो पा रही है सप्लाई

आमजन को 261 लाख लीटर पानी प्रतिदिन मिल रहा है कम

अभी 90 टैंकर पानी अलवर में सप्लाई

शहर में विभाग के 69 उच्च और 2 स्वच्छ जलाशय

शहर को पेयजल सप्लाई के लिए 59 जोन में बांटा

जलदाय विभाग के 326 थ्री-फेज ट्यूबवेल अभी चालू अवस्था में हैं।