Aapka Rajasthan

Alwar भिवाड़ी बाइपास पर एक किलोमीटर तक भरा पानी, नालियां फिर बंद

 
Alwar भिवाड़ी बाइपास पर एक किलोमीटर तक भरा पानी, नालियां फिर बंद

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर यूं तो बारिश के दिनों में प्रदेश के कई छोटे-बड़े शहरों में जलभराव की समस्या दिखाई देती है। मगर खैरथल जिले के भिवाड़ी में 8 महीने से सड़क और कॉलोनी में पानी भरा हुआ है। भिवाड़ी धारूहेड़ा बायपास पर कंपनियों के गंदे पानी के जल भराव की समस्या का समाधान हरियाणा और राजस्थान राज्यों की सरकारें तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं निकाल पा रही है। गत 8 महीना से बाईपास पर पानी इसी तरह भरा हुआ है। यह 919 नंबर नेशनल हाईवे रेवाड़ी से पलवल को जोड़ता है। मगर पिछले 8 महीना से इस पर आवागमन बंद है।

25 नवंबर को मंहत बालकनाथ ने की थी बातचीत

25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दौरान महंत बाबा बालक नाथ ने रेवाड़ी प्रशासन से बात कर पानी को निकलवाया था। मगर चुनाव होने के बाद 26 नवंबर को रेवाड़ी प्रशासन ने दोबारा से पानी को रोक दिया। जिसकी वजह से भिवाड़ी बायपास पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। इससे भिवाड़ी से धारूहेड़ा और धारूहेड़ा से भिवाड़ी आने वाले लोगों का आवागमन बिल्कुल बंद हो गया है। रोजाना यहां से रोजमर्रा के कामों के लिए और कंपनियों में आने जाने वाले लोगों ने अब अपना रास्ता बदल लिया है और गांवो से होते हुए शहरों तक पहुंच रहे हैं।

दुकानें हो चुकी हैं बंद

भिवाड़ी की कंपनियों के द्वारा छोड़ा जाने वाला गंदा पानी धारूहेड़ा क्षेत्र में पहुंचकर दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर भरता है। साथ ही धारूहेड़ा के सेक्टर 46 में भी जाकर घरों में भर जाता है। भिवाड़ी बायपास पर बने हरियाणा सीमा में नालों को रेवाड़ी प्रशासन ने शनिवार को मलबा डालकर पूरी तरह से बंद कर दिया। जिससे भिवाड़ी की तरफ स्थिति और भी विकट हो गई है। भिवाड़ी बायपास पर करीब 1 किलोमीटर तक हाईवे पर 4 फीट तक पानी भरा हुआ है। भिवाड़ी के पानी से निजात पाने के लिए रेवाड़ी प्रशासन की तरफ से हरियाणा सीमा में करीब 34 लाख रुपए लगाकर एक 4 फीट ऊंचा रैंप बनाया था। जिससे धारूहेड़ा में जल भराव की स्थिति से निजात मिल सके और इस रैंप के बनने के बाद धारूहेड़ा में तो पानी जाना बंद हो गया, लेकिन भिवाड़ी की स्थिति बेहद खराब हो गई। अभी करीब 400 से 500 गाड़ियां इस पानी में बंद होकर गैराज तक पहुंच चुकी है।

आसपास के करीब दो दर्जन से ज्यादा दुकानदार अपनी दुकान बंद कर यहां से माइग्रेट कर चुके हैं। लोगों का लाखों का व्यापार ठप हो चुका है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। तिजारा विधानसभा से विधायक महंत बाबा बालक नाथ खैरतल तिजारा जिला कलेक्टर के साथ करीब एक दर्जन से ज्यादा बार मीटिंग कर चुके हैं। मंगलवार को भी भिवाड़ी एडीएम नीरज के पवार और भिवाड़ी नगर परिषद कमिश्नर सुरेश मीणा ने बायपास पर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया और फिर से एक बार बैठक कर उसमें निदान निकालने की बात कह कर चले गए। वहीं दूसरी तरफ भिवाड़ी बायपास पर ही पार्षद हवा सिंह का भी मकान है, जो पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। एडीएम नीरज के पवार ने बताया कि बायपास पर वह जल भराव की स्थिति का जायजा लेने आए हैं और अभी अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके समाधान पर विचार किया जाएगा।