Aapka Rajasthan

Alwar शहर में शिक्षक दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी

 
Alwar शहर में शिक्षक दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नयाबास में हुआ। समारोह में जिला स्तर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगलेश्वर बस रामगढ़ के शिक्षक महेश चंद, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मांदरी थानागाजी के मदन लाल यादव व राउमावि गढ़ बसई थानागाजी के जीवनलाल वर्मा को जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार व 11 हजार रुपए का चैक दिया गया। इसके अलावा समारोह में अलवर शहर के 68 विद्यार्थियों को टेबलेट भी दिए गए।मुख्य अतिथि वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों को अंगीकार करने का आह्वान किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वन राज्य मंत्री ने नया बास राजकीय विद्यालय में हुए विकास कार्यों के लिए प्रधानाचार्य शीला यादव को सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय विकास के लिए विधायक कोटे से 5 लाख रुपए के निर्माण कार्य कराने की घोषणा की। सरकार ने शहर के सात विद्यालयों के लिए 2 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए हैं।

शिक्षकों को उपहार दिए

शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों ने शिक्षक दिवस मनाया। प्राचार्य प्रो. सत्यभान यादव ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन में प्रकाश डालते हुए उनसे सीख लेने की नसीहत दी। सफल समाज के लिए गुरु के महत्त्व पर विस्तार से चर्चा की। राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय तिजारा में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम किया।

इस अवसर पर मनोज सिंह, बनवारी लाल गुर्जर, राजकुमार यादव, प्रियंका साहीवाल, प्रेमलता मीणा व रेनू यादव सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। 60 फुट रोड स्थित नाहर प्रभा दिव्यांग आवासीय विद्यालय में श्री अहिंसा एकता ग्रुप समिति ने 6 पलंग और खाने की सामग्री दी गई। उमरैण ब्लॉक में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालाखेड़ा गेट के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप प्रधान उमरैण पंचायत समिति महेश सैनी रहे। बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अशोक आर्य, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कर्मवीर सिंह व प्रो. महेंद्र प्रताप बायला सहित अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहें।

 पॉलिटेक्निक एल्युमनी सोसाइटी ने पॉलिटेक्निक कालेज में गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें पूर्व व वर्तमान प्राचार्य और शिक्षकों का फूल माला, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसमें रणवीर सिंह, निरंजन लाल गुप्ता, ओम प्रकाश माथुर, राधेश्याम चौधरी व जगदीश प्रसाद सैनी व सीएल योगी के साथ कॉलेज के 40 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसके अलावा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य आरएल अग्रवाल व तकनीकी शिक्षा राजस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. अनिल अग्रवाल का उनके घर जाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, महासचिव रघुनंदन अवस्थी, सचिव अभिनव शर्मा, अशोक सरदाना, राजदीप शर्मा, साहब सिंह चौधरी, जगजीत सिंह शाशन, कल्याण सिंह, बाबूलाल जैन, विनोदी लाल डाटा व भगवान सहाय मीणा मौजूद रहे।