Aapka Rajasthan

Alwar शिक्षक दंपती के साथ मारपीट मामले में यूनिक स्कूल का डायरेक्टर सुमित यादव गिरफ्तार

 
Alwar शिक्षक दंपती के साथ मारपीट मामले में यूनिक स्कूल का डायरेक्टर सुमित यादव गिरफ्तार

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  बहरोड़ की शिक्षक कॉलोनी में 12 जनवरी को मॉर्निंग वॉक करने जा रहे शिक्षक दंपती पर जानलेवा हमला करने के मामले में यूनीक स्कूल के डायरेक्टर सुमित यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोटपूतली- बहरोड़ डीएसटी प्रभारी अजीत बड़सरा ने बताया कि पुलिस लगातार सुमित यादव की तलाश कर रही थी। दंपती से मारपीट मामले में मुख्य आरोपी स्कूल का वॉर्डन सहित 6 बदमाश पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बहरोड़ थानाधिकारी एवं डीएसटी प्रभारी अजीत बड़सरा ने बताया कि बहरोड़ के रहने वाले सुमित यादव को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। जिसे कल सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को अलसुबह शिक्षक कॉलोनी के रहने वाले दीपक यादव और उनकी पत्नी ज्योति यादव पर हरियाणा के बदमाशों को भाड़े पर बुलाकर जानलेवा हमला करवाया था। टीचर दीपक यादव पहले यूनीक स्कूल में पढ़ाया करता था। इसके बाद सर्वोदय स्कूल में आ गया। सुमित यादव पर आरोप है कि टीचर दीपक यादव की 4.76 लाख रुपए सैलरी बकाया चल रही है। सुमित यादव ने अपनी जमानत के लिए पहले ADJ-1 कोर्ट और फिर हाईकोर्ट जयपुर में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट से जमानत खारिज हो गई थी। सुमित यादव के पास गिरफ्तार होने के बजाय दूसरा रास्ता नहीं था।