Aapka Rajasthan

Alwar में बेकाबू कार-पिकअप में टक्कर, लगा रहा जाम

 
Alwar में बेकाबू कार-पिकअप में टक्कर, लगा रहा जाम

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के ईटाराणा पुलिया पर बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे कार व पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार 3 लोग घायल हो गए। जिनमे 2 लोग मौके से फरार हो गए।ASI मुकेश ने बताया कि भरतपुर से आ रही पिकअप और अलवर से ईटाराणा की तरफ जा रही कार में टक्कर हुई है। गनीमत यह रही कि पिकअप की रफ्तार कम थी। वरना हादसा बड़ा हो सकता था। कार में सवार तीन लोगों को हल्की फुल्की चोटें भी आई हैं। इस टक्कर के बाद कार में सवार दो जने मौके से चले गए। तीसरा युवक की नशे की हालत में मिला। जिसे पुलिस लेकर गई। कृपाराम ने बताया कि उनका भतीजा मथुरा से अपनी पिकअप से कुछ सामान उतार कर देर रात वापस अलवर लौट रहा था। सामने से कार ने टक्कर दी। कार के दोनों एयरबैग खुलने की वजह से ड्राइवर व दूसरे अन्य को चोट कम आई है। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए। इस घटना के दौरान पुलिया पर जाम लगा रहा।

घटना स्थल पर रात को क्षतिग्रस्त कार व मौकेपर मौजूद लोग। - Dainik Bhaskar